scriptमुख्यमंत्री की अपील भी रह गई धरी, लॉकडाउन में छूट मिली तो कोरोना को भूले लोग, बाजारों में भीड़ देखकर प्रशासन सहमा | Exemptions in lockdown caused crowds of people in the markets | Patrika News

मुख्यमंत्री की अपील भी रह गई धरी, लॉकडाउन में छूट मिली तो कोरोना को भूले लोग, बाजारों में भीड़ देखकर प्रशासन सहमा

locationराजनंदगांवPublished: May 18, 2021 01:22:59 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

Lockdown in Rajnandgaon: लॉकडाउन में कुछ छूट मिलने के बाद सोमवार को चंद दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें खुली। छूट के चलते शहर के बाजारों में जमकर लोगों की भीड़ उमड़ी।

मुख्यमंत्री की अपील भी रह गई धरी, लॉकडाउन में छूट मिली तो कोरोना को भूले लोग, बाजारों में भीड़ देखकर प्रशासन सहमा

मुख्यमंत्री की अपील भी रह गई धरी, लॉकडाउन में छूट मिली तो कोरोना को भूले लोग, बाजारों में भीड़ देखकर प्रशासन सहमा

राजनांदगांव. लॉकडाउन में कुछ छूट मिलने के बाद सोमवार को चंद दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें खुली। छूट के चलते शहर के बाजारों में जमकर लोगों की भीड़ उमड़ी। लोगों का ऐसा हुजूम देखकर एक ओर जहां प्रशासन सहम गया वहीं कोरोना गाइडलाइन (Coronavirus in chhattisgarh) भूलकर लोग अपने में ही मस्त दिखे। लॉकडाउन में छूट देने से पहले मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लोगों से लापरवाही नहीं बरतने की अपील की थी। सीएम की अपील छूट के साथ धरी की धरी रह गई। दुकानों में ऐसी भीड़ रही जैसे त्योहारी में सीजन में होती है। कई जगहों पर पुलिस और प्रशासन का अमला सख्ती भी करते दिखा लेकिन कोरोना संकट में ये काफी नहीं था।
बाजारों में रही जाम की स्थिति
बाजार के बीच में चार पहिया वाहनों के प्रवेश करने से भी जाम की स्थिति निर्मित होती रही। प्रशासन द्वारा सप्ताह में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को दुकानों को खोलने की छूट दोपहर 3 बजे तक दी गई है जिसके चलते सोमवार को बाजार में भीड़ देखने मिली। इस दौरान कई लोगों ने मास्क भी नहीं लगाया और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं करते नजर आए।
मुख्यमंत्री की अपील भी रह गई धरी, लॉकडाउन में छूट मिली तो कोरोना को भूले लोग, बाजारों में भीड़ देखकर प्रशासन सहमा
कलेक्टर ने की अपील- भीड़ में जाने से बचें
राजनंादगांव कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण के केस में कमी आई है, लेकिन खतरा अभी भी टला नहीं है। लॉकडाउन के दौरान सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों एवं दुकान को सप्ताह में सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को सुबह 6 बजे से 3 बजे तक खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। लेकिन यह जरूरी है कि जनसामान्य भीड़ में जाने से बचें और घर पर सुरक्षित रहें। आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले तथा मास्क लगाए, दो गज दूरी एवं कोरोना प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करें। किसी भी तरह की लापरवाही कोरोना संक्रमण का कारण बन सकती है। सावधानी एवं सर्तकता की बहुत जरूरत है। कोविड-19 संक्रमण की इस विषम परिस्थिति में सभी स्वयं का एवं अपने परिजनों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। घर पर सुरक्षित रहें और अच्छे नागरिक होने का कर्तव्य निभाएं। टीकाकरण केन्द्रों में जाकर वैक्सीन अवश्य लगवाएं।
फिर बिक रही चौक-चौराहों में शराब
राजनांदगांव में ऑनलाइन डिलिवरी के नाम पर आबकारी विभाग लगातार शहर के चौक-चौराहों में दुकानें लगा रहा है और इसे लेकर हंगामा भी हो रहा है। सोमवार को महापौर के वार्ड में शराब की डिलिवरी को लेकर महापौर ने विरोध जताया। इसके बाद ममतानगर में भी इसे लेकर विरोध हुआ। रविवार को राजनांदगांव शहर में चौक में बैठकर ऑनलाइन डिलिवरी की शिकायत के बाद विभाग ने चार लोगों को हटाने की कार्रवाई की लेकिन सोमवार को फिर इसी तरह की शिकायत सामने आई। भाजपा नेता ऋषिदेव चौधरी और पार्षद राजा तिवारी ने ममतानगर क्षेत्र में शराब बेचते लोगों को पकडा़। मामला कोतवाली थाने तक पहुंचा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो