scriptदिग्विजय कालेज में हुई एनसीसी की प्रायोगिक परीक्षा, 11 कॉलेज के 370 कैडेटों ने दिलाई परीक्षा … | Experimental examination of NCC held in Digvijay College, 370 cadets o | Patrika News

दिग्विजय कालेज में हुई एनसीसी की प्रायोगिक परीक्षा, 11 कॉलेज के 370 कैडेटों ने दिलाई परीक्षा …

locationराजनंदगांवPublished: Feb 18, 2020 10:48:21 am

Submitted by:

Nitin Dongre

38 सीजी बटालियन के समस्त स्टॉफ मौजूद रहे

Experimental examination of NCC held in Digvijay College, 370 cadets of 11 colleges conducted examination ...

दिग्विजय कालेज में हुई एनसीसी की प्रायोगिक परीक्षा, 11 कॉलेज के 370 कैडेटों ने दिलाई परीक्षा …

राजनांदगांव. 38 छग बटालियन एनसीसी राजनांदगांव द्वारा शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव में 37 छग बटालियन दुर्ग के कमान अधिकारी कर्नल राजेश सेठी एवं 1 सीजी आरएंडवी रेजिमेंट एनसीसी अंजोरा, दुर्ग के सीओ लेफ्टिनेंट कर्नल राजेंद्र तिवारी के मार्गदर्शन में 15 फवरी एवं 16 फरवरी 2020 को एनसीसी ‘बीÓ सर्टिफिकेट परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में 38 सी 6 बटालियन से संबंधित राजनांदगांव जिला के 11 कालेज के कुल 370 एनसीसी कैडेट सम्मिलित हुए।
पहले दिन कैडेटों की प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की गई। इस कार्यक्रम के अंतर्गत कैडेटों का ड्रील टेस्ट, डब्ल्यूटी, मैप रीडिंग, कम्यूनिकेशन, एफसी/बीसी टेस्ट एवं दूसरे दिन लिखित परीक्षा (सामान्य) ली गई। परीक्षा आयोजन में दिग्विजय महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी मेजर किरण लता दामले एवं केयर टेकर प्रो. संजय देवांगन का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
38 सीजी बटालियन के समस्त स्टॉफ मौजूद रहे

पूरी परीक्षा प्रक्रिया को पूर्ण करने में 38 सी 6 बटालियन के सुबेदार राम किशन, सुबेदार पवन कुमार, सुबेदार रंजीत सिंह, सुबेदार अजय कुमार, हवलदार अमित कुमार, हवलदार रघुवीर, हवलदार शंकर, हवलदार हरीश जमातिया, हवलदार संग्राम, हवलदार मोहन पाल, एनसीसी अधिकारी आरआर कोचे, रेणु त्रिपाठी, निलेश कुर्रे, डिकेश्वर निषाद एवं संतोष साहू सहित 38 सीजी बटालियन के समस्त स्टॉफ मौजूद थे। प्रो. संजय देवांगन ने बताया कि यहां 25 एवं 26 फरवरी को ‘सी’ सर्टिफिकेट परीक्षा भी आयोजित है, जिसमें दुर्ग एवं राजनांदगांव जिला के लगभग 550 एनसीसी कैडेट शामिल होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो