scriptसरकारों के वादाखिलाफी, ठगी, अन्याय एवं शोषण के खिलाफ किसान संघ चला रही अभियान | Farmers' Union is running a campaign against the promises of governmen | Patrika News

सरकारों के वादाखिलाफी, ठगी, अन्याय एवं शोषण के खिलाफ किसान संघ चला रही अभियान

locationराजनंदगांवPublished: Jan 04, 2020 12:20:02 pm

Submitted by:

Nakul Sinha

राज करही मजदूर किसान यात्रा पहुंची डोंगरगढ़

Farmers' Union is running a campaign against the promises of governments, fraud, injustice and exploitation

राज करही मजदूर किसान यात्रा पहुंची डोंगरगढ़

राजनांदगांव / डोंगरगढ़. बारी बारी से सरकारों द्वारा वादाखिलाफी, ठगी अन्याय एवं शोषण के दुष्चक्रको तोडऩे जनता द्वारा विकल्प देने के अभियान को प्रेरित करने जिला किसान संघ द्वारा आयोजित राज करही मजदूर किसान यात्रा बुधवार को डोंगरगढ़ पहुंची। राजनांदगांव के जयस्तंभ चौक से प्रारंभ होकर गठुला, बोरी, तिलई, पदुमतरा, चवेली, ठेलकाडीह, डूमरडोह, खैरा, खुड़मुड़ी होते हुए पेंड्री पहुंचकर प्रथम दिन का रात्रि विश्राम किया। मंगलवार को सुकुलदैहान, लिटिया, कसारी, मुसरा, माड़ीतराई, बेलगांव, टदोली होते हुए रात्रि में ग्राम कल्याणपुर में विश्राम किया। यात्रा के दौरान जनसंपर्क कर पांप्लेंट वितरण किया जा रहा है एवं आगामी पंचायत चुनाव में जनता का प्रत्याशी देने के लिए लगातार लोगों की बैठक कर निर्णय लेने का आह्वान किया जा रहा है। जनता का प्रत्याशी तय करने लिटिया, कोलिहापुरी एवं सुरगी में 4 जनवरी को आम बैठक रखने लोग तैयार हुए है।
किसान संघ के अध्यक्ष ने ली प्रेसवार्ता
वहीं बुधवार को राज करही मजुदर किसान यात्रा ने डोंगरगढ़ में प्रेस वार्ता की जहां जिला किसान संघ के अध्यक्ष सुदेश टीकम ने बताया कि जिला किसान संघ के बैनर तले लगातार किसान मजदूरों के हक का संघर्ष शोषण किया जा रहा है एवं पिछले पांच सात वर्षो में हमने बिल्कुल अवकाश नहीं लिया है। पिछली भाजपा सरकार से 21 सौ रूपए धान का समर्थन मूल्य, 3 सौ रूपए पांचों साल का बोनस, कर्ज माफी, मनरेगा भुगतान, वनाधिकार आदि मुद्दों पर लगातार संघर्ष कर काफी दमन व यातनाएं को सहन किया। यात्रा में किसान रूपसिंग वर्मा, संतोष नेताम, गेंदलाल पटेल, रवि, संग्राम, धमेन्द्र, डोमार, सूरज यादव, भानु, हितेश पटेल, अशोक सिन्हा सहित अन्य शामिल थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो