scriptटेपकांड व चॉवल घोटाले की खुलने लगी परत, विरोध में पूर्व सीएम रमन व जोगी का हुआ पुतला दहन | Flames of tapcand and chowl scam open, effigy burning of former CM Ram | Patrika News

टेपकांड व चॉवल घोटाले की खुलने लगी परत, विरोध में पूर्व सीएम रमन व जोगी का हुआ पुतला दहन

locationराजनंदगांवPublished: Sep 15, 2019 08:48:06 pm

Submitted by:

Nakul Sinha

जिले के सभी विकासखंडों में ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में कांगे्रसियों ने सौंपा ज्ञापन

Flames of tapcand and chowl scam open, effigy burning of former CM Raman and Jogi in protest

प्रदर्शन… मानपुर में डॉ.रमन सिंह और अजीत जोगी का हुआ पुतला दहन।

राजनांदगांव / घुमका. अंतागढ़ उपचुनाव में लोकतंत्र की हत्या और नागरिक आपूर्ति निगम मे चावल घोटाले की परतें उजागर हुई है जिसके विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी घुमका द्वारा डॉ.रमन सिंह और अजित जोगी का पुतला दहन किया गया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष नवाज खान व विधायक भुनेश्वर बघेल के मार्गदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस घुमका अध्यक्ष दुर्गेश द्विवेदी के नेतृत्व में आज घुमका बस स्टैंड में जमकर नारेबाजी करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह व अजीत जोगी का पुतला दहन किया गया। युवा नेता ओमप्रकाश साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ में तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह द्वारा 36 हजार करोड़ से अधिक नान का घोटाला उजागर हुआ है। कांग्रेस नेता शिवा बघेल ने कहा कि अंतागढ़ उपचुनाव में रमन सिंह व अजीत जोगी द्वारा लोकतंत्र की हत्या की गई है। इस दौरान शिवा बघेल, ओमप्रकाश साहू, युवा अध्यक्ष सौरभ वैष्णव, विधायक प्रतिनिधि रतन यादव, गिरीश साहू, राजेन्द्र यदु, अखिलेश दुबे, केके दुबे, ललित चांदतारे, प्रवक्ता सीताराम वर्मा, आशीष वर्मा, ओमप्रकाश साहू, नवनीत चंदेल, मंथिर साहू, टीकम यदु, भागवत वर्मा, डीडी मारकंडे, धन्ना यादव, दिनेश पुराणिक, डेरहा राम वर्मा सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
घोटाले की परते हुई उजागर
मानपुर. अंतागढ़ उपचुनाव में लोकतंत्र की हत्या और नागरिक आपूर्ति निगम में चावल घोटाले की परतें उजागर हुई है, जिसके विरोध में ब्लॉक कांग्रेस मानपुर द्वारा डॉ. रमन सिंह और अजीत जोगी का पुतला दहन किया गया। जिलाध्यक्ष नवाज खान व विधायक इंद्रशाह मंडावी के मार्गदर्शन में जिसमें जिलाध्यक्ष युकां मनीष निर्मल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लछू सबाले, पिव अध्यक्ष रामकेवल विश्वकर्मा, विस अध्यक्ष युकां उपेन्द मिश्रा, शाला समिति अध्यक्ष शमिम तिगला, कांग्रेस नेता सुरेश गंर्धव, एनके द्विवेदी, दशरथ कोडपे, रुपचंद अमिला, दुर्गेश शुक्ला, अजित खान, जिब्राइल खान, देवा सारथी, छोटू खान व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
अंचल में भी हुआ पुतला दहन
डोंगरगांव. पुतला दहन के दौरान विधायक दलेश्वर साहू, देशराज जैन, मिलन राम मंडावी, एम मोहन अय्यर, बलीराम साहू, महेंद्र भोसले, वसीम खान, मुरली निषाद, मुश्ताक अहमद खान, लीलम गोस्वामी, कृतलाल साहू, राकेश साहू, वीरेंद्र बोरकर, संजय संचेती, नरेन्द्र वर्मा, रोहित सोनकर, सोनू साहू, रोशन साहू, प्रियंक जैन, अब्दुल करीम, संदीप डहरे, टामेश वर्मा, हीरा निषाद, रीतेश राजपूत, अनिल ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
गंडई पंडरिया. पुतला दहन कार्यक्रम में प्रदेश किसान कांग्रेस के महामंत्री एवं सरपंच संघ अध्यक्ष रणजीत सिंह चंदेल, ब्लाक अध्यक्ष साकेत दुबे, लालटारकेश्वर शाह खुशरो, महेश दास रात्रे, सुरेंद्र जायसवाल, सतीश सिंघानिया, अय्यूब कुरैशी, दिलीप ओगरे, मोहसीन खान, शुभम बघेल, राजेश पाल, रिंकू यादव, मन्नू चंदेल, शिव कुर्रे, बालकिशन यादव, कमलेश यादव, कृष्णा देवांगन, चेतन देवांगन, बिसरू मरकाम, लियाकत अली, क्रांति ताम्रकार, अजय थेटे, दिनेश रजक, हबीब खान, बालक दास डहरिया, गोवर्धन साहू सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
छुईखदान. पुतला दहन के दौरान ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष संजय महोबिया, रामकुमार पटेल, अशोक जघेल, एल्डरमेन दीपक जैन, हमीदा बेगम, मनोज चौबे, विनय गिरेपुंजे, प्रकाश महोबिया, ब्लाक कांग्रेस कमेटी मीडिया प्रभारी शैलेंद्र तिवारी, नीरज महोबिया, विजय वर्मा, श्रीकांत महोबिया, कोसन कोसरे, संजू नेताम, सोहन पाल, अनिल महोबिया, मनीष कोचर, ऋषि गुप्ता, वैभव महोबिया, सुमन यादव, प्रमिला नेताम, विदा विश्कर्मा, रुखमणि नेकी, मानिक मेश्राम व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
डोंगरगढ़. पुतला दहन के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष नवाज भाई, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संजीव गोमास्ता, कमलेश वर्मा, संध्या देशपांडे, धीरज मेश्राम, प्रमोद टेंभुर्णीकर, हरीश भंडारी, हरि प्रसाद, इंद्रपाल राजा, ममता शिंदे, नलिनी मेश्राम, मधु श्रीवास्तव, ललिता साखरे, हर्षिता स्वामी, रामजी तराने, माधोलाल, शोएब खान, गणेश साहू, पंचराम चंदेल, भारत भूषण मेश्राम, राजू सेन, गणेश मुदलियार, धन्ना गणवीर, प्रमोद ठाकुर, शेखर सोनी, विजय राज सिंह, मनोज साहू, अनिकेत मिश्रा, सुदेश मेश्राम, सनी भाटिया, वसीम खान, किशन वैष्णव, मनीष साहू व कांग्रेसी उपस्थित रहे।
मुढ़ीपार. बाजार चौक मुढ़ीपार में पुतला दहन के दौरान भूपेंद्र सिंह, कोमल साहू, रिंकू महोबिया, दिनेश सारथी, भीखम सिन्हा, भीखम सिन्हा, घनश्याम सिन्हा, बल्लू जैन, देवेश वर्मा, देवेंद्र साहू, देवकांत यदु, संतोष साहू, चंद्रेश यदु, उधो दास वैष्णव, विक्की क्षत्री, गिरेन्द्र वर्मा, फुदक वर्मा, सुरजीत सिंह, द्वारका वर्मा, मंथिर साहू, जिंदल साहू, धन्ना लाल गौतम उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो