scriptबगडुर के जंगल में में खेल रहे थे जुआ, पुलिस की गिरफ्त में आए नौ आरोपी | Gambling case in Rajnandgaon police arrest 9 accused | Patrika News
राजनंदगांव

बगडुर के जंगल में में खेल रहे थे जुआ, पुलिस की गिरफ्त में आए नौ आरोपी

क्राइम ब्रांच की टीम ने छामामार कार्रवाई कर मौके से 9 जुआरियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है।

राजनंदगांवDec 13, 2018 / 04:00 pm

Dakshi Sahu

patrika

बगडुर के जंगल में में खेल रहे थे जुआ, पुलिस की गिरफ्त में आए नौ आरोपी

राजनांदगांव. गंडई थानाक्षेत्र के बगडुर गांव के जंगल में जुआरियों का मजमा लगा हुआ था। जुआरी ताश की पत्ती में हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे। क्राइम ब्रांच की टीम ने छामामार कार्रवाई कर मौके से 9 जुआरियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के कब्जे से 68 हजार रुपए नगदी, ताश की पत्ती व 3 नग मोटर साइकिल और 9 नग मोबाइल बरामद की गई है। आरोपियों के खिलाफ गंडई थाना में जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि थाना गंडई के बगडुर जंगल में कुछ लोग ताश पत्ती में हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा थाना गंड़ई क्षेत्रांतर्गत बगडुर के जंगल में रेड़ कार्रवाई की गई। टीम द्वारा 9 जुआरियों को रंगे हाथ जुआ खेलते पकड़ा गया।
सभी आरोपी स्थानीय निवासी
जुआ खेलते पकड़े गए आरोपियों में आरोपी अश्वनी जंघेल पिता चीनु राम जंघेल उम्र 38 साल निवासी कोराय छुईखदान, मिर्जा इकबाल बेग पिता स्व. इब्राहिम बेग उम्र 40 साल निवासी नर्मदा गंड़ई, सुरज कुर्रे पिता संतु कुर्रे उम्र 31 साल निवासी गंड़ई, उमेश यादव पिता विजय यादव उम्र 20 साल निवासी मुरई छुईखदान, खेमलाल जंघेल पिता राजकुमार जंघेल उम्र 20 साल निवासी मुरई छुईखदान, लोकेश राजपूत पिता स्व. बंशी सिंह राजपूत उम्र 42 साल निवासी दौजरी गंड़ई, मिर्जा इनकलाब बेग पिता स्व. इब्राहिम बेग उम्र 35 साल निवासी नर्मदा गंड़ई, रवि बजाज पिता स्व. डुलाराम बजाज उम्र 34 साल निवासी गंड़ई एवं इमरान खान उर्फ इम्मु पिता मोहम्मद खान उम्र 26 साल निवासी गंड़ई जिला राजनांदगांव शामिल है। आरोपियों के कब्जे से के पास से 68740 नगद, 3 नग मोटर साइकिल, 9 नग मोबाईल व 52 पत्ती ताश जब्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध थाना गंडई में धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो