scriptराज्य स्तरीय वॉलीबॉल स्पर्धा में गरियाबंद बना विजेता, राजनांदगांव को 4 सीट से हराया | Gariaband winner in state level volleyball event, defeating Rajnandgao | Patrika News

राज्य स्तरीय वॉलीबॉल स्पर्धा में गरियाबंद बना विजेता, राजनांदगांव को 4 सीट से हराया

locationराजनंदगांवPublished: Jan 28, 2020 09:06:49 pm

Submitted by:

Nakul Sinha

स्पर्धा में राजनांदगांव रहे रनर अप

Gariaband winner in state level volleyball event, defeating Rajnandgaon by 4 seats

सम्मान… विजेता टीम को पुरस्कृत करते सामाजिक कार्यकर्ता।

राजनांदगांव / गंडई पंडरिया. स्व.बिशनचंद अग्रवाल की स्मृति में राज्य स्तरीय वालीबाल फ्लड लाइट प्रतियोगिता का आयोजन गत 25 एवं 26 जनवरी को गंडई के पुराना तहसील ऑफिस मैदान में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में 12 टीमों ने हिस्सा लिया प्रथम सेमीफाइनल चरोदा भिलाई व गरियाबंद के मध्य खेला गया जिसमें गरियाबंद विजयी हुआ। दूसरा सेमीफाइनल राजनांदगांव और हुडको भिलाई के बीच खेला गया जिसमें राजनादगांव विजय हुआ। स्पर्धा का फाइनल मैच गरियाबंद व राजनादगांव के मध्य खेला गया जिसमें 4 सीट से गरियाबंद विजय हुआ। प्रथम पुरस्कार के हकदार टीम को जयंत अग्रवाल द्वारा 20000 नगद व कप, वहीं द्वितीय टीम के हकदार को 15000 व कप से नवाजा गया। इस दौरान श्यामपाल ताम्रकार, अनिल अग्रवाल, दिलीप ओगरे, दीपक कुमार भट्ट, लियाकत अली खान, मनीष अग्रवाल, खुमान सिंह कश्यप का विशेष योगदान रहा।
स्पर्धा में 10 टीमों ने लिया भाग
वहीं 24 जनवरी को ग्रामीण स्तरीय वालीबाल का आयोजन इसी मैदान में संपन्न हुआ। जिसमें 10 टीमों ने प्रतिनिधित्व किया। फाइनल मैच गंडई और अतरिया के बीच खेला गया जिसमें गंडई विजय हुआ। विजय टीम को गंडई के अजीज मेमन की स्मृति में उनके पुत्र असलम मेमन द्वारा प्रथम टीम को 5000 हजार, सेकड को 3000 हजार एवं कप भेंट किया गया। वहीं पार्षद व जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष दिलीप ओगरे द्वारा गंडई निवासी केराष्ट्रीय वालीवाल खिलाड़ी श्रेया मेरावी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व खिलाडिय़ों का हुआ सम्मान
कार्यक्रम में विशेष रूप से भिलाई के शंकर लाल यादव अविभाजित मध्यप्रदेश राज्य वालीवाल सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप विक्रम अवार्ड और राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित उपस्थित थे। साथ में असिस्टेंट डायरेक्टर ऑफ स्पोट्र्स के पीडी मिश्रा जो मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित है। पूर्व खिलाड़ी रवेल सिंह, चुनवा खान, आबिद खान के साथ जिला सचिव का पूर्व खिलाड़ी दीपक कुमार भट्ट को श्रीफल साल से सम्मानित किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो