scriptग्राम बासुला में जरूरतमंदों को दिया चावल, मास्क देकर कहा- नियमों का करें पालन | Gave rice to the needy in village Basula, giving masks - Follow the ru | Patrika News

ग्राम बासुला में जरूरतमंदों को दिया चावल, मास्क देकर कहा- नियमों का करें पालन

locationराजनंदगांवPublished: Apr 09, 2020 03:35:33 pm

Submitted by:

Nakul Sinha

कोरोना वायरस से बचने ग्रामीणों को किया जागरूक

Gave rice to the needy in village Basula, giving masks - Follow the rules

कोरोना वायरस से बचने ग्रामीणों को किया जागरूक

राजनांदगांव / ठेलकाडीह. ग्राम बासुला में पंचायत प्रतिनिधियों ने गांव के जरूरतमंदों को अनाज, मास्क सहित सब्जी का वितरण किए। इस दौरान सरपंच, उपसरपंच, मितानिन सहित गांव युवा इस कार्य में सहयोग कर रहे है। सरपंच सांडे ने बताया कि कोरोना वायसर रूपी महामारी से भारत ही नहीं पूरी दुनिया परेशान है। भारत में भले ही अभी इसकी भयावह स्थिति नहीं बनी हुई है लेकिन दुनिका विकसित देशों की बेबशी को देखते हुए। हमारे देश में 21 दिन का लॉकडाउन किए गए है। लॉकडाउन में लोगों को कई तरह की परेशानी हो रही है लेकिन इस बीच प्रशासन भी इस दोहरी चुनौती से निपटने के लिए प्रयास कर रहे है। लॉकडाउन के चलते कामकाज बंद है, लिहाजा कई लोगों के सामने भरण पोषण तक मुश्किल हो गया है। सबसे ज्यादा परेशानी रोजाना कमाने खाने वालों को हो रही है। हालांकि गांव के जरूरतमंद लोगों को चावल, सब्जी व अन्य समान बांटे गए। इस दौरान सौरभ वैष्णव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
धर्मापुर के युवाओं ने ग्रामीणों को बांटे मास्क
ठेलकाडीह. ग्राम धर्मापुर में ग्राम के युवाओं ने ग्रामीणों को नि:शुल्क मास्क वितरित कर कोरोना वायरस से बचने के उपाय बताएं गए। युवाओं ने टोली बनाकर घर-घर जाकर बुजुर्ग, महिलाएं व बच्चों को मास्क बांटे। इस दौरान पंच सूरज बंजारे, गोविंद खुटेल, मनोज सोनवानी, पुष्पेंद्र, पारख, दिनेश सहित अन्य युवा उपस्थित रहे। युवाओं ने कोरोना को भयावह बताते हुए घर से बाहर न निकलने की सलाह दी। साथ ही बार-बार साबुन से हाथ धोने और सेनेटाइजर का उपयोग करने की सलाह दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो