scriptGirlfriend commits suicide in Rajnandgaon, accused lover arrested | होने वाली दुल्हन के ब्वायफ्रेंड ने दूल्हे को फोन करके तुड़वा दिया रिश्ता, आहत युवती लोकलाज के डर से झूल गई फंदे पर... | Patrika News

होने वाली दुल्हन के ब्वायफ्रेंड ने दूल्हे को फोन करके तुड़वा दिया रिश्ता, आहत युवती लोकलाज के डर से झूल गई फंदे पर...

locationराजनंदगांवPublished: Dec 23, 2021 02:01:14 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

प्यार में हारे हुए प्रेमी को अपनी प्रेमिका का दूसरा युवक के साथ विवाह मंजूर नहीं था। उसने युवती के होने वाले पति को डरा-धमकाकर रिश्ता तुड़वा दिया।

होने वाली दुल्हन के ब्वायफ्रेंड ने दूल्हे को फोन करके तुड़वा दिया रिश्ता, आहत युवती लोकलाज के डर से झूल गई फंदे पर...
होने वाली दुल्हन के ब्वायफ्रेंड ने दूल्हे को फोन करके तुड़वा दिया रिश्ता, आहत युवती लोकलाज के डर से झूल गई फंदे पर...
राजनांदगांव. प्यार में हारे हुए प्रेमी को अपनी प्रेमिका का दूसरा युवक के साथ विवाह मंजूर नहीं था। उसने युवती के होने वाले पति को डरा-धमकाकर रिश्ता तुड़वा दिया। जिससे आहत होकर युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती के आत्मघाती कदम के बाद पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। दूल्हे ने कुछ दिन पहले ही युवती से रिश्ता तोड़ लिया था। जिसके बाद से वह मानसिक रूप से काफी परेशान रहने लगी थी। इसी बीच आत्महत्या जैसा आत्मघाती कदम उठा लिया। घटना राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के सलोनी गांव की है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.