scriptप्राथमिक व माध्यमिक शालाओं के बच्चों को घर-घर जाकर दे रहे राशन, जागरूक भी कर रहे | Giving ration to the children of primary and secondary schools from ho | Patrika News

प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं के बच्चों को घर-घर जाकर दे रहे राशन, जागरूक भी कर रहे

locationराजनंदगांवPublished: Apr 06, 2020 09:08:10 pm

Submitted by:

Nakul Sinha

शासन के आदेशों का शिक्षक कर रहे पालन

Giving ration to the children of primary and secondary schools from house to house, also making them aware

शासन के आदेशों का शिक्षक कर रहे पालन

राजनांदगांव / बांधाबाजार. विकासखंड अंबागढ़ चौकी के ग्राम पंचायत मिरचे के नवयुवक मंडल द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव एवं सुरक्षित रहने के लिए विभिन्न पहल किए जा रहे हैं। युवाओं द्वारा गत दिवस ग्राम के सभी राशन दुकान, किराना दुकान एवं हैडपंप के पास सोशल डिस्टेंश का पालन करने मार्किंग किया गया। सार्वजनिक स्थानों, नालियों सफाई की तथा दीवारों पर कोरोना वायरस महामारी के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया जा रहा है। डिजिटल माध्यम से वीडियो बना कर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। युवा क्लब ने 200 मास्क तैयार को व्यवहार में लाने वितरण भी किया गया। इस दौरान अध्यक्ष खिलेश निर्मलकर, उपाध्यक्ष खम्मन लाल साहू, शेष निर्मलकर, ओमकार चंद्रवंशी सहित अन्य उपस्थित रहे।
शिक्षकों ने बांटे राशन
कलकसा ञ्च पत्रिका. ग्राम कलकसा के पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक शाला में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को शासन के निर्देशानुसार महामारी कोरोना वायरस के चलते शिक्षकों द्वारा घर-घर जा कर मध्यान्ह भोजन अंतर्गत माध्यमिक विद्यालय में 6 किलो सूखा चावल, 1.2 किग्रा दाल, प्राथमिक विद्यालय 4 किलो सूखा चावल एवं 800 ग्राम दाल वितरण किया गया।
स्व सहायता समूह ने सौंपी सहयोग राशि
डोंगरगढ़ ञ्च पत्रिका. करूणामयी महिला स्व सहायता समूह कालकापारा की महिलाओं किरण देउडकर एवं सरोज लांजेवार ने मुख्यमंत्री के नाम कोरोना पीडि़त परिवारों के लिए पांच हजार रूपए की सहायता राशि नायब तहसीलदार को सौंपे।
जोंधरा सरपंच ने गांव में करवाया मास्क वितरण
जोंधरा ञ्च पत्रिका. ग्राम पंचायत जोंधरा में सरपंच सुरेन्द्र मेश्राम ने जोंधरा सहित आश्रित ग्रामों के प्रत्येक घरों में दो-दो मास्क का वितरण करवाया। विदित हो कि कोरोना के चलते इन दिनों जोंधरा सहित क्षेत्र के सभी ग्राम लॉकडाउन का पूरी तरह पालन कर रहे हंै।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो