scriptहर हर महादेव व ओम नम:शिवाय से गूंजी धर्मनगरी, देर रात तक लगी रही देवालयों में भक्तों की भीड़ | Har Har Mahadev and Om Namah: Dharmanagari echoed with Shivaay, crowds | Patrika News

हर हर महादेव व ओम नम:शिवाय से गूंजी धर्मनगरी, देर रात तक लगी रही देवालयों में भक्तों की भीड़

locationराजनंदगांवPublished: Feb 21, 2020 09:34:46 pm

Submitted by:

Nakul Sinha

शिवमंदिरों में पूजा अर्चना के साथ हुआ प्रसादी वितरण

rjn

शिवमंदिरों में पूजा अर्चना के साथ हुआ प्रसादी वितरण,शिवमंदिरों में पूजा अर्चना के साथ हुआ प्रसादी वितरण

राजनांदगांव / डोंगरगढ़. महाशिरात्रि पर्व पर नगर के सभी शिव मंदिरों में भगवान शिव की पूजाअर्चना की गई। सुबह से मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहीं तथा शिवलिंग पर दुध, बेलपत्र, धतुरा, फूल चढ़ाकर भगवान की पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर वर्षो पुराने लोकोशैड में आज पूजा के साथ रामायण व कल शनिवार को लंगर रखा गया है। साथ ही शिव पुराण, रामायण पाठ, व कीर्तन आदि धार्मिक अनुष्ठान के आयोजन किए गए।
ग्रामीण सहित शहर के देवालयों में लगा शिव भक्तों का मेला
यहां बम्लेश्वरी प्रंागण स्थित शिवमंदिर, रेल्वे चौक के पास शिवमंदिर में पूजा व भंडारा, नई सब्जी मंडी स्थित शिवमंदिर में पुजा व भंडारा किए गए। रेलवे आरपीएफ कालोनी स्थित शिवमंदिर, रेल्वे लोकोशेड स्थित खड़ी शिवजी की मूर्ति, इंदिरा नगर, बगदईपारा के साथ ही ग्राम भैसरा में 1964 से स्थित पुराने मंदिर में शिवलिंग पूजा के साथ ही मेला में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। सभी शिवमंदिरों में हरहर महादेव व ओम नम:शिवाय की गूंज गुंजायमान होते रही।
शिवाजी जयंती पर निकली रैली
डोंगरगढ़. समीप ग्राम मुरमुंदा में शिवाजी जयंती पर राम भक्त युवा समिति द्वारा विशाल रैली निकाली गई। इस अवसर पर जमीद भोयर, प्रकाश भोयर, अमन कौशिक,संदीप कौशिक, अजय कदम, मोहन देवांगन, सचिन, चौधरी, राकेश यादव सहित बड़ी संख्या में युवा शामिल थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो