script

अध्यात्म से बढ़ेगी कल्पना शक्ति, तब समाज का विकास

locationराजनंदगांवPublished: Oct 15, 2019 11:40:29 am

Submitted by:

Nakul Sinha

ब्रह्मकुमारीज संस्था में हुई संगोष्ठी

Imagination will increase with spirituality, then the development of society

अध्यात्म से बढ़ेगी कल्पना शक्ति, तब समाज का विकास

राजनांदगांव. लालबाग वरदान भवन में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय में स्वर्णिम समाज के विकास में मीडिया की भूमिका विषय पर एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन हुआ। यहां मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्व विद्यालय भोपाल में प्रोफेसर एवं पत्रकारिता विभागाध्यक्ष रहे कमल दीक्षित ने विचार रखे। उन्होंने मिशन के रूप में शुरू हुई पत्रकारिता का स्वरूप कैसे बदलते-बदलते व्यवसाय का रूप धारण की इस पर विस्तार अपना विचार व्यक्त किए। उन्होंने किसी भी मीडिया हाऊस के लिए पत्रकार को अहम बताया। पत्रकार को हनुमान की तरह संकट मोचक बताया। उन्होंने पत्रकारिता के वर्तमान स्वरूप व ताकत से अवगत कराते हुए चुनौतियों को भी बताया। उन्होंने कहा कि पत्रकार की कल्पनाशक्ति से ही किसी खबर में जान आती है और लोग उससे अपना नजरिया बनाते हैं, इसलिए पत्रकार को अपनी मन की शक्ति बढ़ाने की जरूरत है और यह आध्यात्म से ही संभव है। तभी हम समाज को स्वर्णिम भविष्य दे पाएंगे।
अपने बच्चों का लक्ष्य तय कर रहे
इस दौरान दिग्विजय कॉलेज के प्रोफसर चंद्रकुमार जैन, सहित संस्था प्रमुख और अन्य मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि समाज में जिस समरसता की बात होती है, उसके लिए कोई काम नहीं हो रहा है। सभी प्रतिस्पर्धा की अंधी दौड़ में दौड़े जा रहे हैं। कहां पहुंचना है ये पता नहीं है। लोग अपने पड़ोसी की सुख-सुविधा और कामयाबी को देखकर अपने बच्चों का लक्ष्य तय कर रहे। इस वजह से मन को शांति नहीं मिल रही। आज की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि स्कूल से ज्यादा कोचिंग सेंटर हो गए है। स्कूल से ज्यादा कोचिंग सेंटर में फीस जमा कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय सदभाव के लिए काम नहीं हो रहा तो गुणात्मक विकास कैसे होगा।

ट्रेंडिंग वीडियो