scriptशादी में हुआ विवाद, गुस्साए युवक ने कार से दो ग्रामीणों को कुचला, एक की मौके पर मौत, दूसरा घायल | In Balod, a man crushed two villagers by car, one died | Patrika News

शादी में हुआ विवाद, गुस्साए युवक ने कार से दो ग्रामीणों को कुचला, एक की मौके पर मौत, दूसरा घायल

locationराजनंदगांवPublished: Apr 29, 2021 10:06:54 am

Submitted by:

Dakshi Sahu

Murder in Rajnandgaon: मोहला थाना क्षेत्र के ग्राम हर्राटोला में शादी के दौरान विवाद के बाद कार से एक्सीडेंट कर ग्रामीण को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी को पुलिस गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

शादी में हुआ विवाद गुस्साए युवक ने कार से दो ग्रामीणों को कुचला, एक की मौके पर मौत, दूसरा घायल

शादी में हुआ विवाद गुस्साए युवक ने कार से दो ग्रामीणों को कुचला, एक की मौके पर मौत, दूसरा घायल

राजनांदगांव. मोहला थाना क्षेत्र के ग्राम हर्राटोला में शादी के दौरान विवाद के बाद कार से एक्सीडेंट कर ग्रामीण को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी को पुलिस गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी अशोक कुमार पिता शंकर लाल यादव 30 साल के खिलाफ धारा 302, 307 भादवि 3 (2) (5) एक्ट्रोसिटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। आरोपी को बालोद जिले के दल्लीराजहरा से गिरफ्तार किया गया है। हत्या में प्रयुक्त कार क्रमांक सीजी 07 एमबी 8692 को भी पुलिस ने जब्त किया है।
Read more: मामूली विवाद में स्कार्फ से गला घोंटकर पत्नी की हत्या, थोड़ी देर बाद पति भी फंदे पर झूला, अनाथ हो गए दो मासूम बच्चे ….

पैदल लौट रहे थे तब कुचल दिया कार से
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 26 अप्रैल की रात हर्राटोला निवासी बाल सिंह के घर शादी के दौरान आरोपी व मृतक थानसिंह पिता मोतीराम टेकाम 40 साल के साथ विवाद हो गया। शादी कार्यक्रम के बाद थानसिंह अपने साथी चैन सिंह के साथ रात्रि 11.30 बजे पैदल घर लौट रहा था, तभी आरोपी अशोक ने उसे कार से ठोकर मार दिया। इसके बाद कार से मृतक को कुचलकर फरार हो गया।
घटना स्थल पर हो गई मौत
आरोपी अशोक ने थानसिंह के साथ चैनसिंह को कुचलने का प्रयास किया, लेकिन वे सड़क के नीचे उतरते हुए खुद को जैसे-तैसे बचा लिया। थानसिंह अंदरुनी चोट लगने के कारण घटना स्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया। चैनसिंह की शिकायत पर मोहला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।
पुलिस ने आरोपी को घर से किया गिरफ्तार
आरोपी युवक को उसके निवास बालोद जिले दल्लीराजहरा से गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक श्रवण कुमार चौबे, रवि शंकर डहरिया, सउनि, कंकर बर्वे, इब्राहिम खान प्र. आर. गौतम भुआर्य, ऋषभ ठाकुर, महेश तारम, आर जोगेश्वर नेताम, भवानी विश्वकर्मा, गिरिश कोमा, रूपेंद्र मागरे, हमिद यादव, डामेश्वर ठाकुर का सराहनीय योगदान रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो