scriptराजनांदगांव में कांग्रेस ने संकल्प शिविर के जरिए विधानसभा चुनाव का किया शंखनाद | In Rajnandgaon, Congress made a concoction of assembly elections throu | Patrika News

राजनांदगांव में कांग्रेस ने संकल्प शिविर के जरिए विधानसभा चुनाव का किया शंखनाद

locationराजनंदगांवPublished: Jun 12, 2022 07:39:26 pm

Submitted by:

Shiv Singh

छत्तीसगढ़ में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव ( CG Assembly election 20233) को लेकर सत्तारूढ़ दल कांग्रेस ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए जिलों में चिंतन शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इनमें संगठन व सरकार में शामिल पदाधिकारी, विधायक आदि भाग ले रहे हैं। सबका मकसद एक ही है कि हर हाल में सरकार की पुन: वापसी हो।

राजनांदगांव में कांग्रेस ने संकल्प शिविर के जरिए विधानसभा चुनाव का किया शंखनाद

संकल्प शिविर में उपस्थित कांग्रेस पदाधिकारी ,संकल्प शिविर में उपस्थित कांग्रेस पदाधिकारी ,संकल्प शिविर में उपस्थित कांग्रेस पदाधिकारी

मिशन 2023 ( CG Assembly election 20233) के विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस ने राज्यभर में जिला स्तर पर नव संकल्प शिविर के जरिए कार्यकर्ताओं में जोश भरने की मुहिम शुरु कर दी है। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा रविवार को शहर के उद्याचल भवन में नव संकल्प शिविर का आयोजन किया गया था। माना जा रहा है कि कांग्रेस ने शिविर के माध्यम से 2023 के विधानसभा चुनाव की तैयारी का शंखनाद कर दिया है।
जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में नव संकल्प शिविर का उदयाचल भवन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान एवं राजकीय गीत से किया गया। संकल्प शिविर में स्वागत भाषण जिला कांग्रेस अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी ने दिया। कोठारी ने अपने स्वागत भाषण में संबोधित करते हुए कहा 80 वर्ष पहले वर्ष 1942 में महात्मा गांधी ने भारत छोड़ो का नारा दिया था। साल 2022 में देश का नारा है भारत जोड़ो यही है नव संकल्प

जनता से जुड़े और जनहित के मुद्दे पर कार्य करें कार्यकर्ता
संकल्प शिविर के प्रमुख मुद्दे पर प्रकाश डालते हुए सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी के आस्था, निष्ठा एवं अनुशासन की शपथ जिला अध्यक्ष कोठारी ने दिलाई। जिला कांग्रेस प्रभारी अरुण सिसोदिया ने राजनीति का मुख्य उद्देश्य सेवा है, कहते हुए जनता से जुड़े जनहित के मुद्दे पर कार्य करने की बात कही। उदयपुर संकल्प शिविर में लिये महवपूर्ण निर्णय से अवगत करते हुए सिसोदिया ने कहा दलितों, आदिवासियों, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यकों और महिलाओं को न्याय संगत और निष्पक्ष प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाए, 50 प्रतिशत पदाधिकारी कांग्रेस कार्यसमिति में 50 वर्ष से कम आयु के होंगे, एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत का पालन किया जाना चाहिए, एक परिवार एक टिकट के सिद्धांत को भी सुनिश्चित किया जाए, जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर सभी रिक्त पदों को आगामी 90 से 180 दिनों के भीतर भरा जाएगा और जवाबदेही तय की जाएगी।

विधायकों ने अपने आगामी कार्यक्रमों की दी जानकारी
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक डोंगरगांव दलेश्वर साहू ने कृषि संबंधित विषय, विधायक खुज्जी छन्नी साहू पदयात्रा संबंधित विषय, विधायक खैरागढ़ यशोदा वर्मा सामाजिक न्याय संबंधित विषय, विधायक इंद्रसाह मंडावी संगठन संबंधित विषय, विधायक डोंगरगढ़ भुनेश्वर बघेल युवा संबंधित विषय, महापौर हेमा देशमुख महिला सशक्तिकरण संबंधित विषय, कांग्रेस महामंत्री संजय जैन आर्थिक संबंधित विषय में अपनी बात रखी। कार्यकर्ताओं को वरिष्ठ कांग्रेस नेता धनेश पटीला, किशन खंडेलवाल, शाहिद भाई सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो