scriptबालक वर्ग में लीलेश्वर डोंगरगांव तो बालिका में आशा निषाद छुईखदान को मिला प्रथम स्थान | In the boys category, Lileshwar Dongargaon and Asha Nishad Chuikhadan | Patrika News

बालक वर्ग में लीलेश्वर डोंगरगांव तो बालिका में आशा निषाद छुईखदान को मिला प्रथम स्थान

locationराजनंदगांवPublished: Feb 23, 2020 07:28:37 pm

Submitted by:

Nakul Sinha

नगर में जिला स्तरीय मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, नौ विकासखंड के बालक-बालिका ने लिया हिस्सा

 In the boys category, Lileshwar Dongargaon and Asha Nishad Chuikhadan got the first place in the girl child

नगर में जिला स्तरीय मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, नौ विकासखंड के बालक-बालिका ने लिया हिस्सा

राजनांदगांव / अंबागढ़ चौकी. विकासखंड में जिला स्तरीय मैराथन दौड़ का आयोजन जिला सहायक संचालक खेल युवा कल्याण विभाग के अधिकारी ए. एक्का के नेतृत्व में किया गया। जिसमें राजनादगांव जिले के पूरे ९ विकासखंड स्कूल के मैराथन दौड़ के लिए चुने हुए को बच्चों शामिल किया गया। हर विकासखंड स्कूल से 15-15 बालक-बालिका प्रतिभागी बच्चों ने हिस्सा लिया। मैराथन दौड़ की शुरूआत रविवार को सुबह 7 बजे प्रारंभ हुआ। प्रतियोगिता में अंबागढ़ चौकी, छुरिया, डोंगरगढ़, डोंगरगांव, खैरागढ़, मोहला, मानपुर, छुईखदान, राजनादगांव, विकासखंड सहित अंबागढ़ चौकी नगर के जनप्रतिनिधि, शिक्षक, आईटीबीपी, पुलिस जवान, क्रीड़ा परिसर की बालिका व युवा लोगों सहित 250 लोगों ने हिस्सा लिया।
प्रथम से दशम स्थान तक प्रतिभागी हुए पुरस्कृत
मैराथन दौड़ में बालकों को 20 किलोमीटर व बालिका वर्ग को 10 किलोमीटर का लक्ष्य दिया गया था। मैराथन दौड़ की शुरुवात नगर के जनपद पंचायत से हुई जिसमें बालक वर्ग को ग्राम मोंगरा से वापस होना था तो वहीं बालिका वर्ग को ग्राम सोनसाय टोला से वापस लौटना था जिस पर जीत हासिल करते हुए बालक में प्रथम स्थान लीलेश्वर डोंगरगांव, दूसरा ऋतुराज छुरिया, तीसरा अजीत कुमार डोंगरगांव और बालिका में प्रथम आशा निषाद छुईखदान, द्वितीय रंजिता यादव खैरागढ़ व तृतीय नीता सलामे डोंगरगांव ने जीत दर्ज की। अधिकारी एक्का ने बताया कि जिला स्तरीय मैराथन दौड़ में चुने जाने के बाद होने वाले राज्य स्तरीय मैराथन दौड़ में भेजा जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक इंदर शाह मंडावी द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।
आयोजन के दौरान ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर सभी विकासखंड नोडल अधिकारी अजय रामटेके, रामकुमार यादव, पुष्पा सोनी, ए मेश्राम, शिवेंद्र सिंह, दीपक ठाकुर, विनोद हथेल, खुमान साव, उत्तम बरसागड़े, देवेंद्र अम्बादे, शैलेंद्र तिवारी, रोहन, ताजुद्दीन खान, नगर पंचायत अध्यक्ष विद्या त्रामकार, ब्लाक अध्यक्ष रफीक खान, जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र मसिया, एसडीओपी घनश्याम कामड़े, पार्षद मुकेश सिन्हा, विजय यादव, अशोक वर्मा, मनीष बंसोड़, अविनाश कोमरे, रितेश मेश्राम, शंकर निषाद, साधन सिंह सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो