scriptलो-वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने शहर और ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था और ट्रांसफार्मर आदि दुरूस्त करने के दिए निर्देश … | Instructions given to repair the power system and transformers etc | Patrika News

लो-वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने शहर और ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था और ट्रांसफार्मर आदि दुरूस्त करने के दिए निर्देश …

locationराजनंदगांवPublished: Aug 07, 2020 09:24:29 am

Submitted by:

Nitin Dongre

अंत्यावसायी वित्त विकास निगम के अध्यक्ष पटिला, महापौर देशमुख सहित वरिष्ठ नेताओं ने विद्युत मंडल आधिकारियों से की चर्चा

Instructions given to repair the power system and transformers etc. of city and rural areas to get rid of the problem of low-voltage ...

लो-वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने शहर और ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था और ट्रांसफार्मर आदि दुरूस्त करने के दिए निर्देश …

राजनांदगांव. महापौर हेमा सुदेश देशमुख एवं अत्यावसायी वित्त विकास निगम के अध्यक्ष धनेश पाटिला सहित वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति मे आज विद्युत मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों मुख्य अभियंता टीके मेश्राम, वरिष्ठ अभियंता ठाकुर तथा कार्यपालन अभियंता मूर्ति के अलावा अन्य अभियंताओं के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था सुदृण करने एवं ट्रासफार्मर आदि दुरूस्त करने के निर्देश दिए।
महापौर देशमुख ने कहा कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत लोड के साथ साथ वोल्टेज कम होने की समस्या बनी रहती है। इसके अलावा बार-बार लाईट बंद होने की शिकायत प्राप्त होती है। बरसात का मौसम होने के कारण वार्डवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कार्यपालन अभियंता मूर्ति से कहा कि उपरोक्त समस्याओं का त्वरित निराकरण करें, साथ ही सडक बत्ती मरम्मत के लिए निगम को स्पेशल गैंग उपलब्ध कराएं। जिससे बरसात में वार्डों में विद्युत व्यवस्था दुरूस्त हो सके।
वार्डों में नया खंभा लगाने दिए निर्देश

इसके अलावा वार्डों में नए विद्युत पोल लगाने पार्षदों द्वारा प्रस्ताव दिया गया है, जिसे निगम आयुक्त द्वारा विद्युत मण्डल मेें भेजा गया है। जिसपर अतिशीघ्र कार्रवाई कर पार्षदों के मांग अनुसार प्राथमिकता के आधार पर वार्डों मे नए विद्युत खंबा लगाना सुनिश्चित करें। अत्यावसायी वित्त विकास निगम के अध्यक्ष धनेश पटिला ने ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी लो ओल्टेज एवं विद्युत आपूर्ति बाधित होने की समस्या बनी रहती हैै जिसका निराकरण करने मुख्य अभियंता टीके मेश्राम को निर्देशित किए।
नए ट्रांसफार्मर लगाने की जरूरत

इसके अलावा जंगलपुर में स्थापित किये जा रहे विद्युत उप केंद्र के काम में तेजी लाकर अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि उक्त ग्रामवासियों व क्षेत्रवासियों को इसका लाभ मिल सके। साथ ही सभी ट्रांसफार्मरों को दुरूस्त करे तथा जहां-जहां नए ट्रांसफार्मर लगाने की आवश्यकता है। उसके लिए प्रस्ताव तैयार कर कार्रवाई करे। उन्होंने वरिष्ठ अभियंता ठाकुर से कहा कि जहॉ पर ट्रांसफार्मर लग चुका है, वहॉ अन्य विद्युत व्यवस्था दुरूस्त कर विद्युत आपूर्ति चालू करे जिससे लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिल सके। उन्होंने विद्युत मंडल के सभी अभियंताओं से कहा कि विद्युत संबंधी शिकायतों का त्वरित निराकरण करे तथा लोगों से सामंजस्य बनाकर कार्य करे।
बैठक में ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष पदम कोठारी, अल्प संख्यक आयोग के सदस्य हफीज खान, राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष विवेक वासनिक, पूर्व महापौर नरेश डाकलिया और सुदेश देशमुख, पूर्व निगम अध्यक्ष रमेश डाकलिया, पूर्व ग्रामीण कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्रीकिशन खंडेेलवाल, पूर्व शहर अध्यक्ष रमेश राठैर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रेमचंद बाफना, नथूलाल अग्रवाल, शरद चितलांग्या, शहर कांग्रेस सचिव प्रवीण मेश्राम, युवक कांग्रेस प्रदेश महासचिव निखिल द्विवेदी, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य मधुकर बंजारी, गणेश पवार एवं राजेश गुप्ता चंपू, नामांकित पार्षद एजाजुल रहमान, पूर्व पार्षद बसंत बहेकर आदि उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो