scriptएसडीएम से की बीमा कंपनी की शिकायत | Insurer's complaint from SDM | Patrika News

एसडीएम से की बीमा कंपनी की शिकायत

locationराजनंदगांवPublished: Jun 17, 2018 11:32:34 am

Submitted by:

Nakul Sinha

छुरिया जनपद क्षेत्र का मामला, दफ्तर पहुंचे किसान

system

मांग… आक्रोशित किसानों ने व्यवस्था सुधारने की मांग रखी है।

राजनांदगांव / सड़क चिरचारी. छुरिया जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत पेंड्रीडीह व आंको के किसानों ने फसल क्षति के अनुपात से कम बीमा राशि मिलने से आहत किसानों ने विधायक के साथ मिलकर एसडीएम दफ्तर पहुंचे और कलक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।
किसानों के साथ विश्वासघात
किसानों ने बताया कि पिछले साल अल्पवर्षा के फलस्वरूप पेंड्रीडीह और आंको के लगभग 75 से 80 प्रतिशत फसल क्षतिग्रस्त हुआ था। क्षतिग्रस्त फसल का हल्का पटवारी द्वारा मौका में जांच किया था और 76 प्रतिशत फसल क्षति होने का अपने प्रतिवेदन में प्रतिवेदित किया गया था जिसमें मात्र 24 प्रतिशत ही फसल होना पाया गया था। वर्तमान में बीमा कंपनी द्वारा ७६ प्रतिशत आंकड़े को उल्टाकर मात्र 24 प्रतिशत फसल क्षति के अनुपात से बीमा राशि जारी किया गया है जो कि किसानों के साथ विश्वासघात है। वहीं फसल क्षति होने से किसानों को आर्थिक रूप से बहुत नुकसान उठाना पड़ा है और उनको मानसिक परेशानी से जुझना पड़ रहा हैं।
एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
कई किसान कर्ज में डुब गये है। किसानों को आगामी किसानी कार्य के लिये राशि की आवश्यकता है, ऐसे में बीमा कंपनी के द्वारा पक्षपात एवं विश्वास घात कर किसानों के साथ अन्याय कर रहा हैं। इसी प्रकार छुरिया ब्लाक के कुछ किसानों को अभी तक सुखा राहत राशि भी नहीं मिल पाया है और ना ही बीमा मिल पाया हैं। जिस कारण पेंड्रीडीह व आंको के समस्त किसानों द्वारा सहानुभुतिपूर्वक विचार कर मौका में पुन: जांच पड़ताल कर किसानों को 80 प्रतिशत बीमा राशि की स्वीकृति कराने आवेदन दिया हैं। डोंगरगांव एसडीएम को ज्ञापन सौंपने खुज्जी विधायक भोला राम साहू, किसान नेता मदन साहू, पीताम्बर कंवर, कमलेश यादव, राजू मंडावी, धन्ना यादव, चैतराम साहू, गुलाब उईके, खिलावन साहू, हेमनाथ, हूमन साहू, भीखम, पुष्पा मंडावी और 50 से 60 किसान आंको व पेड्रीडीह उपस्थित रहें।
हथकंडा अपना रही
भाजपा सरकार नहीं चाहती किसानों को फसल बीमा की राशि मिले इसीलिए इस मामले में कुछ भी नहीं कर रही है। तभी तो बीमा राशि के मापदंड में किसानों को गुमराह करने का हथकंडा अपना रही है।
भोलाराम साहू, विधायक खुज्जी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो