scriptजांच टीम ने होटलों में दी दबिश, समझाइस देकर वसूला जुर्माना | Investigation team ravaged hotels, fined by giving understanding | Patrika News

जांच टीम ने होटलों में दी दबिश, समझाइस देकर वसूला जुर्माना

locationराजनंदगांवPublished: Oct 23, 2019 08:30:11 pm

Submitted by:

Nakul Sinha

त्यौहारी सीजन पर: खोवा सहित अन्य खाद्य पदार्थ का सेम्पल भेजा जांच के लिए लैब

Investigation team ravaged hotels, fined by giving understanding

जांच-पड़ताल… प्रशासनिक टीम ने दिया होटलो में दबिश।

राजनांदगांव / गंडई पंडरिया. गंडई नगर पंचायत क्षेत्र में एसडीएम डॉ.दीप्ती वर्मा, तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता, सहायक खाद्य अधिकारी नरेंद्र वाहनें, खाद्य निरीक्षक गरिमा सोरी, फ़ूड एंड सेफटी विभाग के अधिकारी अंगेश्वरी कचलाम, सीएमओ खुमान कश्यप, राजस्व निरीक्षक दिलीप देहरे, पटवारी भुनेश्वर वर्मा, देवेंद्र ताम्रकार एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने 22 अक्टूबर को नगर के बीकानेर होटल, बस स्टैंड मिलन होटल, न्यू जनता होटल, बस स्टैंड के पास चाँद होटल में दोपहर को आकस्मिक जांच किया।
गंदगी देख भड़के अधिकारी, लगाया जुर्माना
सबसे पहले बीकानेर एवं मिलन होटल स्वीट्स के रसोईघर की वृहद जांच की गई। वहां रखे हुए खोवा सहित अन्य खाद्य सामाग्रियों की जांच की गई। जिसका सैंपल भी लिया गया। जहां गंदगी देखकर प्रशासनिक अधिकारियों ने होटल संचालक को फटकार लगाई साथ ही नगर पंचायत द्वारा प्रत्येक होटल संचालकों पर 5-5 हजार एवं बस स्टैंड में चांद होटल संचालक पर 5 सौ रुपये का जुर्माना वसूला गया। वहीं मिलन स्वीट्स में घरेलू 2 नग सिलेंडर और डबल बर्नर वाला एक भट्ठा जब्त किया गया। होटल संचालकों को सख्त हिदायत दी गई कि होटल कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों के हाथों में दस्ताने, कैप आदि पहनकर ही खाद्य सामग्री बनावे और सर्व करें। फिलहाल खाद्य प्रदार्थ का सेंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद प्रशासनिक टीम के आला अधिकारी क्या कार्यवाही करती है यह देखना बाकी है।
जांच के दौरान घरेलू सलेंडर भी किए जब्त
एसडीएम गंडई, दीप्ती वर्मा ने कहा कि होटलों में त्यौहारी सीजन को ध्यान रखते हुए मिठाईयों का सैंपल लिया गया है। कुछ घरेलू सिलेंडर भी जब्त किया गया है। होटलों में गंदगी पाए जाने पर नगर पंचायत ने कुछ जुर्माना भी वसूला है। मिठाइयों का सैम्पल आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो