राजनंदगांव

इंसान का शिक्षित होना ही महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि एक अच्छा इंसान होना ज्यादा महत्वपूर्ण है

ग्राम धामनसरा में सात दिवसीय रासेसो शिविर आयोजित

राजनंदगांवDec 15, 2019 / 11:45 am

Nakul Sinha

ग्राम धामनसरा में सात दिवसीय रासेसो शिविर आयोजित

राजनांदगांव. ग्राम धामनसरा में शासकीय कमला देवी महिला विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयेाजन इकाई द्वारा प्राचार्य डॉ.सुमन बघेल के मार्गदर्शन में सात दिवसीय विशेष शिविर संचालित हो रहा है। जिसका उद्घाटन 11 दिसंबर को हुआ। जिसमें प्रभारी प्राचार्य एम.एल. साव, क्रीड़ा अधिकारी एस. नीता नायर के अलावा जनपद सदस्य योगेन्द्र दास वैष्णव, उपसरपंच चुम्मन निषाद उपस्थित थे। उद्घाटन अवसर पर प्रभारी प्राचार्य एमएल साव ने कहा यह शिविर बहुत ही उद्देश्य पूर्ण है, जहां आपको स्वयं के व्यक्तित्व के विकास के साथ ही साथ गांव में जागरूकता संबंधी कार्य करना है। उपसरपंच चुम्मन निषाद ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह शिविर गांव के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। जनपद सदस्य योगेन्द्र दास वैष्णव ने कहा कि इंसान का शिक्षित होना ही महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि एक अच्छा इंसान होना ज्यादा महत्वपूर्ण है। शिविर गतिविधियों के अंतर्गत प्रात: प्रभातफेरी, योग एवं पीटी होता है। इसके पश्चात गांव में स्वच्छता अभियान चलाया जाता है।
विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
13 दिसंबर को दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों के अलावा ग्रामवासियों ने भी अपने दांतों की जांच करवाई। 14 दिसंबर को जनकल्याण समिति के अध्यक्ष योगेन्द्र प्रताप सिंह तथा विजेन्द्र कुमार जंघेल द्वारा एड्स जागरूकता संबंधी फिल्म का प्रदर्शन किया गया। सांय कालीन गतिविधि के अंतर्गत खेलकूद के साथ ही रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत गीत, नृत्य एवं जागरूकता संबंधी नाटक का मंचन किया जाता है। शिविर का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी रामकुमारी धुर्वा द्वारा किया जा रहा है। शिविर में ग्रामवासियों का भी सहयोग रहा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.