राजनंदगांवPublished: Mar 03, 2023 09:54:30 pm
CG Desk
- यूथ फेस्टिवल से लौटने के दौरान 1 मार्च को कर्नाटक के समीप ड्राइवर ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए ब्रेकर में बस दौड़ा दी, इससे बस की छत का हिस्सा टूटकर स्टूडेंट पर गिरा
- भोजन करने जहां रुके थे, वहां पर लोकल लडक़े बस में आकर घुस गए थे, विवि के स्टूडेंट्स की सुरक्षा पर नहीं दिया गया ध्यान
राजनांदगांव. खैरागढ़ संगीत विश्व विद्यालय के 40 स्टूडेंट कर्नाटक में आयोजित यूथ फेस्टिवल में शामिल होने गए थे। प्रोग्राम के बाद 1 मार्च को स्टूडेंट बस से खैरागढ़ लौट रहे थे। इस दौरान लापरवाह बस चालक ने ब्रेकर में बस दौड़ा दी। इससे बस की छत वाला कुछ हिस्सा टूटकर स्टूडेंट पर गिर गया। इससे 15 से 18 स्टूडेंट को चोंटे लगी। घायल स्टूडेंट का रास्ते में ही प्राथमिक उपचार कराया।