scriptराजनांदगावं लोकसभा सीट पर मतदान खत्म, 14 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद | Lok Sabha CG 2019: phase 2 Rajnandgaon seat voting polling percentage | Patrika News

राजनांदगावं लोकसभा सीट पर मतदान खत्म, 14 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद

locationराजनंदगांवPublished: Apr 18, 2019 09:14:49 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

इस चुनावी समर में यहां से 14 उम्मीदवार मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला भाजपा के उम्मीदवार संतोष पांडेय, कांग्रेस के भोलाराम के बीच है।

lok sabha election

राजनांदगावं. छत्तीसगढ़ के राजनांदगावं लोकसभा क्षेत्र में हो रहे चुनावी समर में कुल 09 उम्मीदवार मैदान में हैं। भाजपा के उम्मीदवार मोहन मंडावी को कांग्रेस के बीरेश ठाकुर से चुनौती का सामना करना पड़ेगा।छत्तीसगढ़ के राजनांदगावं लोकसभा सीट पर वोटिंग खत्म हो गई है।

इस चुनावी समर में यहां से 14 उम्मीदवार मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला भाजपा के उम्मीदवार संतोष पांडेय, कांग्रेस के भोलाराम के बीच है। राजनांदगावं में 2324 मतदान केंद्र बने। राजनांदगावं में 279 बूथ अतिसंवेदनशील और 302 संवेदनशील बूथ थे।यहाँ शाम पांच बजे तक कुल 71.7 प्रतिशत मतदान हुआ।

राजनांदगावं लोकसभा सीट का इतिहास

इस लोकसभा सीट पर आजादी के बाद से अब तक कुल 16 चुनाव हो चुके हैं। राजनांदगांव निर्वाचन क्षेत्र में 1952 से लेकर 1999 तक 13 बार चुनाव हुए। जिनमें से ज्यादातर नतीजे कांग्रेस के ही पक्ष में रहे हैं। साल 2000 में मध्य प्रदेश के विभाजन से बने छत्तीसगढ़ के अस्तित्व में आने के बाद से यहां 2007 में एक उपचुनाव के अलावा तीन लोकसभा चुनाव हुए हैं। 1999 के बाद से 2007 के उपचुनावों के अलावा सभी चुनावों(1999, 2004, 2009, 2014) में बीजेपी ने सीट पर कब्जा करने में कामयाब रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो