राजनंदगांव

CG में दूसरे चरण का मतदान थमा, राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में 70, बालोद में 76 % हुई वोटिंग

5 बजे तक वोटिंग के जारी आंकड़ों के अनुसार राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में 70.65 फीसदी मतदान हुआ है।

राजनंदगांवApr 19, 2019 / 03:26 pm

Dakshi Sahu

CG में दूसरे चरण का मतदान थमा, राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में 70, बालोद में 76 % हुई वोटिंग

राजनांदगांव/बालोद/कवर्धा. छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव का मतदान थम गया है। गुरुवार को शाम पांच बजते की वोटिंग प्रक्रिया बंद कर दी गई। वहीं बूथ के बाहर लाइन में खड़े लोगों को पर्ची देकर वोटिंग की अनुमति दी गई। फिलहाल शाम 5 बजे तक वोटिंग के जारी आंकड़ों के अनुसार राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में 70.65 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं कांकेर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बालोद जिले में 76.01 फीसदी मतदान हुआ है।
डोंगरगांव में सबसे अधिक मतदान
राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में शाम 5 बजे तक सबसे अधिक डोंगरगांव विधानसभा में 76 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं सबसे कम 65 फीसदी मतदान कवर्धा जिले के पंडरिया विधानसभा में दर्ज किया गया। लोकसभा क्षेत्र में मतदान का अंतिम आंकड़ा देर रात तक जारी होगा। सभी विधानसभा क्षेत्रों के कई बूथों पर अभी भी मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है।
विधानसभावार 5 बजे तक मतदान का प्रतिशत
कवर्धा -67 प्रतिशत
पंडरिया – 65 प्रतिशत
खैरागढ़ – 73 प्रतिशत
डोंगरगढ़ – 75 प्रतिशत
राजनांदगांव- 69 प्रतिशत
डोंगरगांव – 76 प्रतिशत
खुज्जी – 75 प्रतिशत
मोहला -मानपुर -75 प्रतिशत

बालोद जिले के तीनों विधानसभा में 5 बजे तक 76.01 प्रतिशत मतदान
संजारी बालोद विधानसभा – 76.99%
गुंडरेदही विधानसभा – 73.48%
डौंडी लोहारा विधानसभा – 78.00%

Home / Rajnandgaon / CG में दूसरे चरण का मतदान थमा, राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में 70, बालोद में 76 % हुई वोटिंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.