scriptBreaking: CG में दूसरे चरण की वोटिंग, कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना हुए मतदान दल, अति संवेदनशील 67 बूथों को किया शिफ्ट, Video | Lok sabha election Rajnandgaon 2019, Voting 18 April | Patrika News

Breaking: CG में दूसरे चरण की वोटिंग, कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना हुए मतदान दल, अति संवेदनशील 67 बूथों को किया शिफ्ट, Video

locationराजनंदगांवPublished: Apr 17, 2019 11:47:53 am

Submitted by:

Dakshi Sahu

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की वोटिंग से एक दिन पहले बुधवार सुबह मतदान दलों को पोलिंग बूथ की ओर रवाना करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

patrika

Breaking: CG में दूसरे चरण वोटिंग, कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना हुए मतदान दल, अति संवेदनशील 67 बूथों को किया शिफ्ट, Video

राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की वोटिंग से एक दिन पहले बुधवार सुबह मतदान दलों को पोलिंग बूथ की ओर रवाना करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सुबह 7 बजे से मतदान सामग्री वितरण केन्द्रों में सामग्री वितरण के बाद मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया जा रहा है। इसके पूर्व जिले के सभी सामग्री वितरण केन्द्रों में सुबह 6 बजे से 7 बजे तक मतदान दलों को संक्षिप्त प्रशिक्षण भी दिया गया।
शिफ्ट किया गया है मतदान केंद्र
कलेक्टर और रिटर्निंग अफसर जयप्रकाश मौर्य ने बताया कि मतदान हेतु राजनांदगांव जिले में 1520 व कवर्धा जिले में 802 मतदान केन्द्र सहित राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में कुल 2322 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र सुरक्षा दृष्टि से कुल 59 मतदान केन्द्रों को शिफ्ट किया गया है। इसके अंतर्गत राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 6, डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 4, डोंगरगांव एवं खुज्जी विधानसभा क्षेत्रों के 3-3 तथा मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र के 35 मतदान केन्द्रों सहित राजनांदगांव जिले के कुल 51 अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों को शिफ्ट किया गया है।
कबीरधाम जिले के पंडरिया एवं कवर्धा विधानसभा क्षेत्रों के 4-4 मतदान केन्द्रों को मिलाकर जिले के कुल 8 अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों को सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। सभी मतदान केन्द्रों में सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त के अलावा साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था, मतदान दलों के ठहरने की व्यवस्था आदि सभी व्यवस्थाएं की जा चुकी है।
इन जगहों को बनाया वितरण केंद्र
राजनांदगांव जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 6 सामग्री वितरण केन्द्र बनाए गए हैं। इसके अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 73 खैरागढ़ के लिए शासकीय पॉलीटेक्निक खैरागढ़ में, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74 डोंगरगढ़ अनुसूचित जाति के लिए शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला डोंगरगढ़ में, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75 राजनांदगांव के लिए एफसीआई गोदाम ए/ बी शेड गौरीनगर स्टेशन पारा राजनांदगांव में, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76 डोंगरगांव एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77 खुज्जी के लिए डॉ. भीमराव अंम्बेडकर शासकीय महाविद्यालय डोंगरगांव में तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78 मोहला-मानपुर अनुसूचित जनजाति के लिए शासकीय स्वर्गीय लाल श्याम शाह नवीन महाविद्यालय मोहला में सामग्री वितरण केन्द्र बनाया गया है। बुधवार सुबह सभी केंद्रों से मतदान दलों को सामग्री का वितरण किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो