राजनंदगांव

लॉकडाउन का फायदा उठा माफिया चीर रहे ‘शिवनाथ’ का सीना

माफिया हुए सक्रिय, प्रशासन व खनिज विभाग का ध्यान नहीं, रेत चोरी कर आक्सीजोन में किया जा रहा डंप

राजनंदगांवApr 02, 2020 / 08:16 pm

Govind Sahu

लॉकडाउन का फायदा उठा माफिया चीर रहे ‘शिवनाथ’ का सीना

राजनांदगांव. लॉकडाउन के सन्नाटे में रेत माफिया शिवनाथ से चोरी छिपे रेत निकाल रही है। नदी से चुपके से रेत की निकासी कर आक्सीजोन क्षेत्र में डंप किया जा रहा है। प्रशासन लॉकडाउन व्यवस्था में व्यस्त है। इस वजह से इसका भनक तक नहीं लग रहा है। उधर माफिया रोजाना मोहारा के उस छोर पर शिवनाथ से रेत की निकासी कर रहा है।
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लोग घरों में कैद है। गांवों में भी इसका पालन हो रहा और दिन-रात सन्नाटा पसरा हुआ है। इसी का फायदा रेत माफिया उठा रहे हैं। लोगों की आवाजाही नहीं होने के कारण इसकी जानकारी नहीं लग पा रही है। माफियाओं द्वारा आक्सीजोन के अलग-अलग जगहों पर रेत को डंप कर रखा गया है।
ट्रैक्टर से की जा रही निकासी
ज्ञात हो कि गर्मी की वजह से शिवनाथ नदी में पानी अब कम हो गया है। ऐसे में मोहारा वाटर प्लांट के ऊपर क्षेत्र में भंवरमरा से रेत निकासी की जा रही है। गांव के कुछ लोगों ने बताया कि रेत की निकासी ट्रैक्टर और पावर टिलर के माध्यम से की जा रही है। खनिज विभाग यदि यहां दबिश दे तो अवैध रूप से चल रहे रेत खनन का खुलासा हो जाएगा।
पेड़ों की चल रही अवैध कटाई
अवैध रेत निकासी में संलिप्त माफिया आक्सीजोन में पेड़ों की अवैध कटाई करने से भी गुरेज नहीं कर रहे, क्योंकि इन दिनों में आक्सीजोन में लोगों की आवाजाही नहीं हो रही है। कीमती पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलाकर माफियाओं द्वारा पर्यावरण संतुलन को बिगाड़ा जा रहा है। इन लोगों में प्रशासन का खौफ नहीं रहा है। पंचायत का भी इस ओर ध्यान नहीं है।

Home / Rajnandgaon / लॉकडाउन का फायदा उठा माफिया चीर रहे ‘शिवनाथ’ का सीना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.