scriptकाउंटिंग के दो दिन पहले इस नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्र में अचानक बदले गए आब्जर्वर | Manpur Mohla assembly area change observer in Rajnandgaon | Patrika News
राजनंदगांव

काउंटिंग के दो दिन पहले इस नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्र में अचानक बदले गए आब्जर्वर

निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव के लिए नियुक्त किए गए आब्जर्वरों में से मोहला मानपुर के आब्जर्वर को बदल दिया है।

राजनंदगांवDec 09, 2018 / 01:26 pm

Dakshi Sahu

patrika

काउंटिंग के दो दिन पहले इस नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्र में अचानक बदले गए आब्जर्वर

राजनांदगांव. निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव के लिए नियुक्त किए गए आब्जर्वरों में से मोहला मानपुर के आब्जर्वर को बदल दिया है। मतदान के दौरान यहां मौजूद रहे इस विधानसभा क्षेत्र के आब्जर्वर श्रीधर चित्तूरी की जगह मतगणना के लिए कर्नाटक से चंद्रशेखर को नियुक्त किया है। मतगणना के पूर्व कल ९ दिसम्बर तक सभी आब्जर्वरों के यहां पहुंच जाने की संभावना है।
आब्जर्वर नियुक्त किए गए
विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता के गंभीरता से पालन पर नजर रखने के लिए निर्वाचन आयोग ने अलग अलग कई क्षेत्रों में आब्जर्वरों की नियुक्ति के अलावा हर विधानसभा क्षेत्र के लिए आब्जर्वर नियुक्त किए हैं। मतदान के काफी पहले से ये आब्जर्वर यहां पहुंचे और उन्होंने अपने निर्धारित विधानसभा क्षेत्र में काम किया।
मतगणना के कुछ पहले तय होगा
मतगणना कार्य में लगाए गए कर्मचारियों में से किसकी ड्यूटी किस विधानसभा क्षेत्र में और किस टेबल में लगी है, यह मतगणना के कुछ घंटे पहले ही तय होगा। तीन बार रेमंडाइजेशन के बाद यह तय किया जाएगा। जानकारी के अनुसार पहले रेमंडाइजेशन में ड्यूटी में लगाए गए कर्मचारियों में से काम में लगाने वाले रिजर्व में रखने वाले तय होंगे।
तीसरा रेमंडाइजेशन
काम में लगने वाले लोगों से 20 प्रतिशत अधिक कर्मचारी इस रेमंडाइजेशन में शामिल होंगे। इसके बाद आब्वजर्वरों की मौजूदगी में दूसरा रेमंडाइजेशन 10 दिसम्बर को दोपहर होगा। इस रेमंडाइजेशन में तय होगा कि कौन सा कर्मचारी किस विधानसभा क्षेत्र की गणना में जाएगा। इसी दिन देर रात तीसरा रेमंडाइजेशन होगा जिसमें तय होगा कि किस कर्मचारी की ड्यूूटी किस टेबल में लगेगी। यह सूची 11 दिसम्बर को सुबह 5 बजे चस्पा की जाएगी।
यह हैं क्षेत्रवार आब्जर्वर
क्षेत्र आब्जर्वर
खैरागढ़ आईएएस अंद्रा वाम्सी
डोंगरगढ़ आईएएस वी. सम्पथ
राजनांदगांव आईएएस डॉ. बसंत गर्ग
डोंगरगांव आईएएस मनश्वी कुमार,
खुज्जी आईएएस शिवमूर्ति जीएन
मोहला-मानपुर आईएएस चंद्रशेखर
पुलिस कार्य आईपीएस प्रकाश डी
एक्सपेंडिचर कार्य आईआरएस राघवेंद्र सिंह
आईआरएस युधस्त कुमार

Hindi News / Rajnandgaon / काउंटिंग के दो दिन पहले इस नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्र में अचानक बदले गए आब्जर्वर

ट्रेंडिंग वीडियो