scriptनगर पालिका अध्यक्ष ने किया टेस्टिंग का निरीक्षण, मरम्मत कार्य जल्द शुरू कराने दिए निर्देश … | Municipality president inspects testing, directs to start repair work | Patrika News

नगर पालिका अध्यक्ष ने किया टेस्टिंग का निरीक्षण, मरम्मत कार्य जल्द शुरू कराने दिए निर्देश …

locationराजनंदगांवPublished: Jul 12, 2020 06:54:15 am

Submitted by:

Nitin Dongre

जल आवर्धन योजना: पिपरिया वार्ड दो में भी टेस्टिंग रही सफल

Municipality president inspects testing, directs to start repair work soon…

नगर पालिका अध्यक्ष ने किया टेस्टिंग का निरीक्षण, मरम्मत कार्य जल्द शुरू कराने दिए निर्देश …

खैरागढ़. नगर में पालिका द्वारा जारी जल आवर्धन योजना के तहत पिपरिया वार्ड में पाइपलाइन की दूसरी टेस्टिंग भी पूरी तरह सफल रही। टेस्टिंग का निरीक्षण करने मौके पर नपाध्यक्ष मीरा चोपड़ा भी दलबल साथ मौजूद रही। और निर्माण कंपनी को आवश्यक दिशा-निर्देश देते मरम्मत कार्य शुरू कराने कहा। टेस्टिंग के दौरान नपा सीएमओ सीमा बख्शी, उप अभियंता किशोर ठाकुर निर्माण कंपनी के राहुल द्विवेदी, अमरेंद्र तिवारी, जितेंद्र द्विवेदी सहित पालिका अमला मौजूद था।
पिपरिया वार्ड एक में पानी टंकी से किए गए पाइपलाइन की टेस्टिंग सफल होने के बाद शुक्रवार को पिपरिया वार्ड दो में पाइप लाइन की टेस्टिंग की गई। वार्ड में कुल साढ़े तीन किमी पाइप लाइन का विस्तार नए तरीके से किया गया है। इसमें से ढाई किमी पाइप लाइन की टेस्टिंग की गई। इसमें किसी प्रकार का लिकेज सहित दिक्कत सामने नहीं आई। पाइप लाइन को टेस्ट करने निजी बोर का सहारा लिया गया। इसका कनेक्शन पाइप लाइन में कर इसका प्रेशर भी नापा गया, जो निर्धारित मानक से तीन गुना तक अधिक रहा। यहां मानक के हिसाब से 1.2 केजी पीएसएस की क्षमता से अधिक 4.5 केजी क्षमता मिली।
सोमवार से शुरू होगी मरम्मत

पिपरिया वार्ड में पाइपलाइन टेस्टिंग की प्रक्रिया पूरी होने वाले इ लाकों में सोमवार से खोदे गए सड़कों, सीसी रोड सहित अन्य जगहों की मरम्मत शुरू होगी। नपा उप अभियंता किशोर ठाकुर ने बताया कि निर्माण कंपनी को इसका पत्र देकर मरम्मत कार्य शुरू कराने निर्देश दिए गए थे। शुक्रवार को निर्माण कंपनी के साथ मरम्मत किए जाने वाली जगहों का निरीक्षण कर जानकारी दी गई। मरम्मत कार्य शुरू कराने कहा गया है। नपाध्यक्ष मीरा चोपड़ा ने भी पाइप लाइन की टेस्टिंग के लगातार सफल होने पर खुदाई किए गए जगहों का पूरी गुणवत्ता के साथ समतलीकरण कर मरम्मत किए जाने निर्देश दिए गए।
पाइप लाइन विस्तार का कार्य किया गया पूर्ण

उपअभियंता किशोर ठाकुर ने बताया कि पिपरिया वार्ड में टेस्टिंग पूरी होने के बाद अब शहर के टिकरापारा वार्ड में पाइपलाइन की टेस्टिंग किए जाने की तैयारी है। टिकरापारा वार्ड में भी तीन किमी से अधिक लंबी पाइप लाइन विस्तार कार्य पूर्ण कर लिया गया है। यहां सड़कों, सीसी सड़कों नालियों को खुदाई के दौरान तोडफ़ोड़ किए जाने पर वार्ड पार्षद शेष नारायण यादव ने जमकर विरोध जताया था। और काम बंद करने की मांग रख दी थी। निर्माण कंपनी द्वारा यहां तीसरे चरण में टेस्टिंग के बाद मरम्मत कार्य शुरू कराए जाने की तैयारी की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो