राजनंदगांव

नगर पंचायत अध्यक्ष के पति शासकीय कार्यों में कर रहे हस्तक्षेप, पार्षदों ने पहले भी सीएमओ से की थी शिकायत

नेता प्रतिपक्ष ने एसडीएम को सौंपा पार्षदों का हस्ताक्षर किया हुआ ज्ञापन

राजनंदगांवJun 04, 2020 / 08:26 am

Nakul Sinha

नेता प्रतिपक्ष ने एसडीएम को सौंपा पार्षदों का हस्ताक्षर किया हुआ ज्ञापन

राजनांदगांव / छुईखदान. नगर पंचायत में जनप्रतिनिधियों का आपस में खींचतान थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन कोई न कोई बातों को लेकर जनप्रतिनिधि आपस में भीड़ जाते है। इसी कड़ी में विगत दिनों कार्यालय नगर पंचायत छुईखदान में अध्यक्ष के पति द्वारा लगातार नगर पंचायत के शासकीय कार्यो मे हस्तक्षेप किया जा रहा है। इस संदर्भ में मुख्य नगर पंचायत अधिकारी छुईखदान को पार्षदों ने शिकायत पत्र सौंपा था। उनके हस्तक्षेप को रोकने के लिए अध्यक्ष के कक्ष सहित संपूर्ण नगर पंचायत में सीसी टीवी कैमरा लगाया जा रहा था जिसमें अध्यक्ष के द्वारा अपने कक्ष में सीसी टीवी कैमरा लगाने के बाद उसे हटाने के लिए आवेदन आपके समक्ष प्रस्तुत किया गया है ताकि अध्यक्ष पति के द्वारा उसके कक्ष में बैठकर शासकीय कार्यो में हस्तक्षेप आसानी से किया जा सके।
अध्यक्ष कक्ष में सीसीटीवी लगाने की मांग
अध्यक्ष का कक्ष जनप्रतिनिधि होने के कारण लगातार लोगों का आना-जाना लगा रहता है जिससे किसी भी प्रकार की घटना होने की संभावना बनी रहती है। सुरक्षा की दृष्टिकोण से भी सीसीटीवी कैमरा लगा होना आवश्यक है निवेदन है कि उनके कक्ष के सी सी टीवी कैमरा को बंद न करे उसे चालू कराया जाए। नपं पार्षदों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन नेता प्रतिपक्ष द्वारा कार्रवाई के लिए एसडीएम को सौंपी गई। ज्ञापन सौंपकर त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

Home / Rajnandgaon / नगर पंचायत अध्यक्ष के पति शासकीय कार्यों में कर रहे हस्तक्षेप, पार्षदों ने पहले भी सीएमओ से की थी शिकायत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.