नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में की सरपंच पति की बेरहमी से गोली मारकर की हत्या
- नक्सलियों ने सरपंच पति मैनूराम सलाम की बेरहमी से गोली मारकर हत्या की
- वारदात को अंजाम देने के बाद शव को गांव के ही करीब फेंक दिया

राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के मोहला मानपुर के परदोनी में नक्सलियों ने सरपंच पति मैनूराम सलाम की बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी है। वारदात को अंजाम देने के बाद शव को गांव के ही करीब फेंक दिया। बता दें कि मैनूराम ढब्बा ग्राम पंचायत का सरपंच भी रह चुका है।
मकान का किराया नहीं बढ़ाने पर मकान मालिक ने की किराएदार की हत्या, नाबालिग की सूझबूझ से पहुंचा जेल
नक्सलियों ने घर के बाहर धान से लदे ट्रैक्टर को भी आग के हवाले कर दिया। नक्सलियों ने साथ ही भाजपा नेता राजू टांडिया को आरएसएस नेता करार देते हुए जनता से माफी मांगने या फिर खमियाजा भुगतने का धमकी भरा फरमान जारी किया है।
सरपंच ने कलेक्टर को उड़ाने नक्सली कमांडर को दी सुपारी, बनाया था ये प्लान, आरोपी गिरफ्तार
बुधवार रात को 20-25 वर्दीधारी हथियार से लैस नक्सली पूर्व सरपंच के घर पहुंचे और उसे उठा ले गए थे। गांव के करीब शव के पास पर्चे भी फेंके गए हैं, यह पर्चा आरकेबी डिवीजन के हवाले से जारी किया गया है।
अब पाइए अपने शहर ( Rajnandgaon News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज