scriptNeither the accidents stopped, nor the chain of deaths stopped | Chhattisgarh: न दुर्घटनाएं रुक रहीं, न थम रहा मौतों का सिलसिला, वजह रफ्तार, नशे में ड्राइविंग, खराब सड़कें | Patrika News

Chhattisgarh: न दुर्घटनाएं रुक रहीं, न थम रहा मौतों का सिलसिला, वजह रफ्तार, नशे में ड्राइविंग, खराब सड़कें

locationराजनंदगांवPublished: Dec 04, 2022 11:45:51 am

Submitted by:

CG Desk

ज्यादातर दुर्घटना तेज रफ्तार व नशे की हालत में वाहन चलाने के अलावा वाहन चालकों के द्वारा हेलमेट नहीं पहनने की वजह से हो रही है। सड़कों की गुणवत्ताहीन व जर्जर होने के अलावा अंधे मोड़ों में संकेतक के नहीं होना भी है। जिले की अधिकांश सड़कों की हालत बहुत ही खराब है। सड़कें उबड़-खाबड़ होने के अलावा बड़े-बड़े गड्ढे हैं

.
file photo

राजनांदगांव जिले में हर साल सड़क दुर्घटनाओं में मौत के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण जो सामने आ रहा है। इसमें वाहनों की रफ्तार पर लगाम नहीं लगाने के अलावा शराब पीकर नशे की हालत में वाहन चलाना है। यातायात विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में हर माह सड़क दुर्घटना में 27 से 28 लोगों की जान जा रही है। इससे औसतन रोजाना एक की मौत हो रही है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.