राजनंदगांवPublished: Dec 04, 2022 11:45:51 am
CG Desk
ज्यादातर दुर्घटना तेज रफ्तार व नशे की हालत में वाहन चलाने के अलावा वाहन चालकों के द्वारा हेलमेट नहीं पहनने की वजह से हो रही है। सड़कों की गुणवत्ताहीन व जर्जर होने के अलावा अंधे मोड़ों में संकेतक के नहीं होना भी है। जिले की अधिकांश सड़कों की हालत बहुत ही खराब है। सड़कें उबड़-खाबड़ होने के अलावा बड़े-बड़े गड्ढे हैं
राजनांदगांव जिले में हर साल सड़क दुर्घटनाओं में मौत के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण जो सामने आ रहा है। इसमें वाहनों की रफ्तार पर लगाम नहीं लगाने के अलावा शराब पीकर नशे की हालत में वाहन चलाना है। यातायात विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में हर माह सड़क दुर्घटना में 27 से 28 लोगों की जान जा रही है। इससे औसतन रोजाना एक की मौत हो रही है।