scriptनए व युवा मतदाता करेंगे इस बार प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला | New and young voters will decide the fate of candidates this time | Patrika News

नए व युवा मतदाता करेंगे इस बार प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

locationराजनंदगांवPublished: Mar 25, 2019 09:49:36 pm

Submitted by:

Nakul Sinha

विधानसभा में छह माह में बढ़े 3373 युवा मतदाता

patrika

नए व युवा मतदाता करेंगे इस बार प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

राजनांदगांव / खैरागढ़. विधानसभा चुनाव के छह माह बाद ही विधानसभा में 3373 नए मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी मुताबिक विधानसभा चुनाव के बाद अब तक लोकसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में 3373 मतदाताओं के नए नाम जोड़े जा चुके है। विधानसभा चुनाव के दौरान क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 201638 थी जो अब बढ़कर 205011 हो गई है। सहायक रिटर्निंग कार्यालय में अब मतदाता सूची को अंतिम रूप देने कार्य जारी है।
1367 महिला तो 2006 पुरूष मतदाता बढ़े
पिछले छह माह मे विधानसभा स्तर पर युवाओं की संख्या मतदाता सूची में बढ़ी है, इसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 2006 और महिला मतदाताओं की संख्या 1367 है। विधानसभा चुनाव के दौरान पुरूष मतदाताओं की कुल संख्या 101041 थी। इस बार ये आंकड़ा 103047 तक पहुँच गया है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या पिछले छह माह में 100597 से 101964 हो गई है। उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत लगभग 82 फीसदी मतदान हुआ था जिसमें युवा वर्ग ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया था। इस बार भी युवाओं की संख्या बढऩे से मतदान प्रतिशत में बढ़ोत्तरी संभव है।
लोस चुनाव के लिए बढ़े 6 नए मतदान केंद्र
विधानसभा में मतदाताओं की परेशानी को ध्यान में रखते इस बार निर्वाचन आयोग ने 6 नए मतदान केन्द्र बनाए है। इसमें से दो केन्द्र शहरों तथा बाकी चार केन्द्र ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए है। मिली जानकारी मुताबिक विधानसभा चुनाव के दौरान कुल 277 मतदान केन्द्र शामिल थे अब इसकी संख्या 283 हो जाएगी। इसकेे तहत शहरों में छुईखदान में मतदान केन्द्र क्रं 155 तथा खैरागढ़ में मतदान केन्द्र क्रं 225 नए बनाए गए है। वनाचंल क्षेत्र मानपुर में बूथ क्रं 82, मजगांव में बूथ क्रं 94, खुड़मुड़ी में बूथ क्रं 143, जोरातराई में बूथ क्रं 183 नए केन्द्र होंगे जहां स्थानीय मतदाता अपना मतदान करेंगे।
पांच केन्द्रों में महिलाएं संभालेंगी कमान
विधानसभा चुनाव की तर्ज पर लोकसभा चुनाव के दौरान भी विधानसभा के पांच केन्द्रों में महिला कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। इसके लिए कोपेभाठा 74, छुईखदान शहर के बूथ 153, खमतराई बूथ 214, मोंगरा बूथ 215 तथा मुस्का बूथ 218 में महिला अधिकारी, कर्मचारी चुनाव अधिकारी के रूप में तैनात किए जाएंगे। विधानसभा चुनाव में इसी तरह पिंक बूथ बनाए गए थे।
चुनाव की तैयारी पूर्ण
एसडीएम खैरागढ़, सीपी बघेल ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण भी दिया गया है। दूसरे चरण की तैयारी है, छह नए मतदान केन्द्र बनाए गए है। इसमें संगवारी मतदान केन्द्र पांच है इन केन्द्रों में महिला अधिकारी, कर्मचारी तैनात होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो