script

लखोली में दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले नौ आरोपी गिरफ्तार, निगरानीशुदा बदमाश की हरकतों से आ गए थे तंग

locationराजनंदगांवPublished: Jan 23, 2020 02:48:05 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

शहर के लखोली बायपास के पास एक निगरानी बदमाश और उसके साथी की हत्या के मामले को राजनांदगांव पुलिस ने सुलझा लिया है। (Rajnandgaon News)

लखोली में दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले नौ आरोपी गिरफ्तार, निगरानीशुदा बदमाश की हरकतों से आ गए थे तंग

लखोली में दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले नौ आरोपी गिरफ्तार, निगरानीशुदा बदमाश की हरकतों से आ गए थे तंग

राजनांदगांव. शहर के लखोली बायपास के पास एक निगरानी बदमाश और उसके साथी की हत्या के मामले को राजनांदगांव पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में गुरुवार को नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपियों की संख्या और बढऩे का अनुमान लगाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार ज्यादातर आरोपी लखोली के ही रहने वाले हैं। मृतक निगरानी बदमाश की हरकतों से तंग आकर आरोपियों ने सामूहिक रूप से इस हत्याकांड मिलकर अंजाम दिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद अलग-अलग जिलों में भाग गए थे। जिन्हें गुंडरदेही, बालोद और राजनांदगांव से गिरफ्तार किया गया है।
Read more: बेटी को गोद में उठाकर खूब रोया पिता फिर घोंट दिया डेढ़ महीने की मासूम का गला, खूनी खेल में दूसरी पत्नी को भी नहीं बख्शा

इन्हें किया पुलिस ने गिरफ्तार
भानू पिता गोपाल मरकाम, उम्र 35 वर्ष, लखोली वार्ड 32
विक्की पिता गोपाल मरकामा, उम्र 24, लखोली वार्ड नंबर 32
करन मरकाम पिता चमरू मरकाम, उम्र 23 वर्ष, वार्ड 32
छगन साहू पिता वेतन लाल साहू, उम्र 23 साल, लखोली
यशवंत यादव, पिता संतराम यादव, उम्र 20 वर्ष, वार्ड 31
योगेश निर्मलकर, पिता रघु निर्मलकर , उम्र 20 वर्ष, वार्ड 29
यशवंत यादव, पिता हेमचंद यादव, उम्र 20 वर्ष, लखोली
दीपेश ढीमर, पिता शिव प्रसाद ढीमर, उम्र 19 वर्ष
लोकेश ढीमर, पिता राजेंद्र ढीमर, उम्र 28 वर्ष, लखोली
READ More: भिलाई में ट्रिपल मर्डर को अंजाम देने वाले हत्यारे ने फिल्मी स्टाइल में किया महिला के पिता को फोन, कहा बचा लो बेटी को…

दहशत में थे लोग
बुधवार को आरोपियों द्वारा मृतकों पर चाकू व लाठी से हमला कर सिर को पत्थर से कुचला दिया था। घटना के बाद लखोली व कन्हारपुरी में दहशत का माहौल था। घटना स्थल पर खून से सने लाठी व पत्थर मिले हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार शाम साढ़े 6 बजे के आसपास लखोली अटल आवास निवासी राजू नैन और राजेश साहू की बेरहमी से हत्या की गई है। बताया जा रहा है कि मृतक राजू नैन निगरानी बदमाश है और तड़ीपार की सजा कांट रहा था।

ट्रेंडिंग वीडियो