टैंकर से भी पर्याप्त पानी की सप्लाई नहीं
महिलाओं ने बताया कि वार्ड में अमृत मिशन योजना का नल कनेक्शन आज तक नहीं किया गया है। इसकी वजह से नलो में पानी नहीं आ रहा है। वार्डवासी ईश्वरी बाई व सुखवंतिन ने बताया कि भीषण गर्मी में नलों में पानी नहीं आने से उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। महिलाओं ने बताया कि वे लोग दूर दराज से पानी लाकर प्यास बुझाने मजबूर है। वार्डवासियों ने बताया कि वार्ड में टैंकर भी पार्याप्त पानी लेकर नहीं पहुंचता। लोगों को पानी देने के बजाय टैंकर के पानी को शराब भट्ठी में पहुंचाया जाता है। वार्डवासियों ने वार्ड के शीतला पारा में शुलभ शौचालय के पास से जो नल कनेक्शन गया है। इसमें पाइप लाईन जोड़कर नलों में पानी देने की मांग की है।
पीएम आवास व पट्टा के सबसे अधिक आवेदन, निराकरण निगम के अधिकार में नहीं
निगम के जनचौपल में सबसे अधिक आवेदन प्रधानमंत्री आवास और पट्टा से संबंधित आ रहा है। ऐसे आवेदन के समस्या को दूर करने का अधिकार निगम प्रशासन के पास नहीं है। समस्या जिला प्रशासन व राज्य सरकार के अधिन है। वहीं वार्डों से कई ऐसे और आवेदन आ रहे है जिसका तत्काल निराकरण करना निगम प्रशासन के अधिकार में नहीं है। ऐसे में सवाल निगम के जनचौपाल कार्यक्रम में सवाल खड़े हो रहे हैं। क्योकि निगम प्रशासन पानी, नाली, सड़क सहित अन्य मूलभूत सुविधा शहरवासियों को नहीं दे पाया है। यही समस्या जनचौपल में आ रहा है। यह समस्या दूर हो जाती तो चौपाल में ऐसे आवेदन नहीं आते।
वर्सन
जनचौपाल में वार्डवसी पानी की समस्या के लेकर पहुंचे थे। पाइप लाइन का विस्तार का काम नहीं हुआ है। राहत देने एक टंकी रखने निर्देशित किया गया है। टैंकरों से भी पानी पहुंचाया जा रहा है फिर भी समस्या है तो तत्काल दूर किया जाएगा।
हेमा देशमुख, महापौर राजनांदगांव