scriptअब दिवंगतों की अस्थियां ससम्मान गंगा में होगी विसर्जित, श्रद्धांजलि वाहन जाएगी प्रयागराज … | Now the bones of the disabled will be immersed in the Ganges with resp | Patrika News
राजनंदगांव

अब दिवंगतों की अस्थियां ससम्मान गंगा में होगी विसर्जित, श्रद्धांजलि वाहन जाएगी प्रयागराज …

2 जून को सुबह 10 बजे स्टेट हाई स्कूल से होगी रवाना

राजनंदगांवJun 01, 2020 / 09:32 am

Nitin Dongre

Now the bones of the disabled will be immersed in the Ganges with respect, the tribute vehicle will go to Prayagraj ...

अब दिवंगतों की अस्थियां ससम्मान गंगा में होगी विसर्जित, श्रद्धांजलि वाहन जाएगी प्रयागराज …

राजनांदगांव. कोविड -19 संकट के कारण लॉकडाउन में आवागमन बंद होने के कारण प्रदेश से लोग अपने दिवंगत परिजनों का अस्थि प्रयागराज संगम में विसर्जित नही कर पा रहे है। उन दिवंगतों की अस्थियां विसर्जित करने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सहमति से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने मदद करने का निर्णय लिया है। वाहन राजनांदगांव से 2 जून को सुबह 10 बजे निकलेगी इसके सबंध में एक आवश्यक बैठक महापौर हेमा देशमुख की पहल पर हुई। इसमें प्रदेश महामंत्री शाहिद भाई, थानेश्वर पाटिला, प्रवक्ता रूपेश दुबे, ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली, सेवादल अध्यक्ष बबलू कसार हितेश गोन्नाडे, अमित जंघेल, सुनील पिल्ले उपस्थित थे।
छग राज्य के लोग अपने-अपने परिजनों का अस्थि विसर्जन करने के लिए अस्थि-कलश प्रयागराज भेजना चाहते है, इस के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी छग श्रद्धांजलि वाहन उपलब्ध कराएगी, जिसमें पंडित भी साथ रहेंगे। लोगों से अस्थि-कलश प्राप्त कर पंडितगण पूर्ण विधिविधान से पूजा-अर्चना कर पुण्यात्माओं की अस्थियों को गंगाजी में प्रवाहित करेंगे। इस पुण्य कार्य के लिए प्रदेश अध्यक्ष की सोंच व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी विशाल सहृदयता के प्रति कांग्रेस जनों ने साधुवाद ज्ञापित किया है।
बिलासपुर होते हुए प्रयागराज रवाना होगी

श्रद्धांजलि वाहन 2 जून को सुबह 10 बजे स्टेट हाई स्कूल राजनांदगांव से रवाना होकर दुर्ग से व्हाया रायपुर, बिलासपुर होते हुए प्रयागराज रवाना होगी। राजनांदगांव जिले के जिस किसी सज्जन को भी अपने परिजन का अस्थि-कलश प्रयागराज विसर्जन के लिए भेजना है सेवादल के शहर अध्यक्ष बबलू कसार मो नं 9826187287, 8889588090 पर संपर्क कर पुण्य के सहभागी बने।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो