राजनंदगांव

Video: ओपी चौधरी ने किया खुलासा, इस कारण IAS की नौकरी छोड़ ज्वाइन किया भाजपा

चौधरी ने कहा कि उन्होंने प्रशासनिक सेवा में अपना सौ प्रतिशत देने का प्रयास किया था और अब राजनीति में भी इसी शिद्दत से काम करेंगे।

राजनंदगांवFeb 21, 2019 / 04:04 pm

Dakshi Sahu

Video: ओपी चौधरी ने किया खुलासा, इस कारण IAS की नौकरी छोड़ ज्वाइन किया भाजपा

राजनांदगांव. आईएएस की नौकरी छोड़कर राजनीति में आए ओपी चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र की एक महत्वपूर्ण कड़ी राजनीति होती है और अपने 13 साल के आईएएस के कैरियर के दौरान उन्होंने यह महसूस किया कि उन्हें जनता के साथ और जुड़ाव के साथ काम करने के लिए इस मंच पर आना चाहिए। चौधरी ने कहा कि उन्होंने प्रशासनिक सेवा में अपना सौ प्रतिशत देने का प्रयास किया था और अब राजनीति में भी इसी शिद्दत से काम करेंगे।
युवा भारत कार्यक्रम के तहत युवाओं को किया संबोधित
चौधरी बुधवार को राजनांदगांव में युवा भारत कार्यक्रम के तहत युवाओं को मोटिवेशनल स्पीच देने आए। इस कार्यक्रम के पहले चौधरी पत्रिका कार्यालय पहुंचे। इस दौरान पत्रिका से बात करते हुए चौधरी ने खुद को लेकर लोगों में मन में उठने वाले सवालों और अपने भविष्य की योजनाओं पर खुलकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि राजनीति में आने का फैसला उनका अपना फैसला था और बहुत सोच-समझकर उन्होंने इस रास्ते को अपनाया है।
अपनी सोच के साथ जुड़े हैं भाजपा से
अपनी पूरी नौकरी के दौरान सिर्फ एक राजनीतिक पार्टी भाजपा की सरकार को ही देखने के चलते उसके आभामंडल में आकर राजनीति में शामिल होने के सवाल पर चौधरी ने कहा कि वे किसी आभामंडल के प्रभाव से नहीं बल्कि अपनी इस सोच के साथ भाजपा से जुड़े हैं कि देश की मौजूदा परिस्थितियों में भाजपा ही मजबूत भारत का निर्माण कर सकती है।
नएपन का करना चाहिए स्वागत
चौधरी ने कहा कि वे एक छोटे से गांव से आते हैं और उन्होंने खूब मेहनत कर आईएएस की कठिन परीक्षा पास की है। अब वे राजनीति में हैं। उन्होंने कहा कि वे पिछले आठ दस सालों से युवाओं के बीच जाकर उन्हें मोटिवेट करने का काम कर रहे हंै। राजनांदगांव में कार्यक्रम के हो रहे विरोध पर उन्होंने कहा कि लोगों को अपना नजरिया बदलना चाहिए।
यदि कोई राजनीति से हटकर अपना कुछ समय युवाओं को देकर उनकी सोच में कुछ बदलाव लाने का प्रयास करे, कुछ बेहतर करने का प्रयास करे तो इसका स्वागत होना चाहिए। उन्होंने उदाहरण दिया कि शशि थरूर अमेरिका की यूनिवर्सिटी में स्पीच देते हंै या डॉ. मुरली मनोहर जोशी किसी विश्वविद्यालय में जाकर संबोधित करते हंै तो वे अपने अनुभवों को साझा करते हैं, किसी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि नहीं होते।
देश पहले होना चाहिए
कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर से सामने आ रही भावनाओं को लेकर चौधरी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के लिए देश सबसे पहले होना चाहिए और इसके बाद पाटी, परिवार और स्वयं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने पहले युद्ध के जरिए कश्मीर को हथियाने की कोशिश की और इसमें सफल नहीं होने के बाद उसने आतंकवाद जैसा हथियार अपनाया है। ऐसे में देश के युवाओं को प्रतिबद्ध होकर देश की रक्षा के लिए तैयार रहना चाहिए।
रक्षा के लिए तैयार रहना
कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर से सामने आ रही भावनाओं को लेकर चौधरी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के लिए देश सबसे पहले होना चाहिए और इसके बाद पाटी, परिवार और स्वयं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने पहले युद्ध के जरिए कश्मीर को हथियाने की कोशिश की और इसमें सफल नहीं होने के बाद उसने आतंकवाद जैसा हथियार अपनाया है। ऐसे में देश के युवाओं को प्रतिबद्ध होकर देश की रक्षा के लिए तैयार रहना चाहिए।
बेहतर काम कर सकते
पूर्व कलक्टर चौधरी ने कहा कि वे 13 साल आईएएस रहे और उन्होंने अपने प्रशासनिक जीवन के दौरान उत्सुक रहकर, जिज्ञासु रहकर काम किया है और अपना सौ प्रतिशत देने का काम किया। इस दौरान उन्हें महसूस हुआ कि लोकतंत्र में सरकार, सिस्टम और समाज को चलाने वालों में एक महत्वपूर्ण कड़ी राजनीति होती है और इस वजह से उन्हें लगा कि इस माध्यम से जुड़कर वे जनता से और जुड़ाव के साथ बेहतर काम कर सकते हंै।

Home / Rajnandgaon / Video: ओपी चौधरी ने किया खुलासा, इस कारण IAS की नौकरी छोड़ ज्वाइन किया भाजपा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.