गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पेंड्री में शिफ्ट हो जाने के बाद भी जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या घटी नहीं है। अफसरों की माने तो रोजाना 300 मरीज ओपीडी में पहुंच रहे हैं। इसके अलावा सर्वाधिक प्रसव मदर एंड चाइल्ड केयर यूनिट में किए जा रहे हैं। ऑक्सीजन प्लांट डेवलप होने से मरीजों को बेहतर सुविधा मिलेगी।
आक्सीजन प्लांट पूरी तरह तैयार है। जनरेटर के माध्यम से टेस्टिंग भी किया जा चुका है। बिजली कंपनी द्वारा पावर स्टेशन लगाकर कनेक्शन देने के बाद प्लांट से आक्सीजन मिलना शुरू हो जाएगा।
डॉ. केके जैन, सिविल सर्जन जिला अस्पताल