राजनंदगांव

पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम: बच्चों को दिया जा रहा है व्हाट्स एप के माध्यम से गृह कार्य …

विषय शिक्षक अपने विषय की ऑनलाइन पढ़ाई करा वीडियो बनाकर गु्रप में भेज सकते हैं

राजनंदगांवMay 26, 2020 / 05:35 am

Nitin Dongre

पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम: बच्चों को दिया जा रहा है व्हाट्स एप के माध्यम से गृह कार्य …

खैरागढ़. पढ़ई तुंहर दुआर योजना के तहत ब्लॉक के विभिन्न संकुलों एवं हाईस्कूल/हायरसेकंडरी स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं प्रारंभ हो गई है। सरकार द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना के फैलाव को देखते स्कूलों में अभी पढ़ाई स्थगित करने के बाद शिक्षक ऑनलाइन वर्चुल कक्षा के माध्यम से छात्रों को पढ़ाई कराएंगे। खैरागढ़ ब्लाक में कुल 38006 छात्र-छात्राओं में से 29183 को पंजीकृत किए जाने का लक्ष्य रखा गया। अब तक कुल 23546 छात्र-छात्राएं पंजीकृत किए गए और पंजीयन लगातार जारी है।
वेबपोर्टल में कक्षा शिक्षक द्वारा पंजीकृत छात्र-छात्राओं का कक्षावार समूह बनाकर उस समूह में विषय शिक्षक को जोड़ा जा रहा है। विषय शिक्षक अपने अपने विषय की ऑनलाइन पढ़ाई करा वीडियो बनाकर गु्रप में डाल सकते है। इसका होम वर्क देकर वाट्सअप में भेजे गए होमवर्क को जांच कर शिक्षक कमेंट भी कर सकते है। पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए नोडल अधिकारी अरविंद भारद्वाज और उनके सहयोग के लिए पांच सदस्य जोड़े गए है जिसमें कन्या शाला के कमलेश्वर सिंह, सहायक शिक्षकगण कोमल कोठारी, ज्ञानेश्वर यादव, ललित साहू और शेख आलम शामिल है।
शुरू हुई आनलाइन पढ़ाई

खैरगढ़ विकासखंड में ऑनलाइन पढ़ाई प्रारंभ करते पिपरिया संकुल में वर्चुअल कक्षा का निर्माण किया गया है। शिक्षक वाट्सअप के माध्यम से होमवर्क दे रहे हैं। प्राथमिक और माशा कोहकबोड़, प्राशा मुहडबरी, प्राशा दिलीपुर, हायर सेकंडरी कामठा में पढ़ाई प्रारंभ की जा चुकी है। शीघ्र ही सभी 18 संकुलों और हाईस्कूल/हायरसेकंडरी स्कूलों में कम से कम एक वर्चुअल कक्षा का संचालन करने प्रयास किया जा रहा है।
बच्चों को नई-नई जानकारी मिलेगी

विकासखंड स्तरीय पढ़ई तुंहर दुआर क्रियान्वन समिति के सहयोगी सदस्य कमलेश्वर सिंह ने बतात्या कि समिति के सदस्य विकासखंड शिक्षा अधिकारी सहित विषय विशेषज्ञ, नवाचारी शिक्षक अलग-अलग संकुलों के वर्चुअल कक्षा में बारी-बारी से अध्यापन कार्य करेंगे ताकि बच्चों को नई-नई जानकारी मिल सके। विकासखंड शिक्षा अधिकारी महेश भुआर्य, बीआरसी भगत सिंह, संकुल समन्वयक धृतेंद्र सिंह, रामेश्वर वर्मा, कमल वर्मा, योगेश सिंह, मधुर सिंह सहित संकुल समन्वयकों द्वारा पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम को सफल बनाने प्रयास जारी है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.