scriptपंचायत सचिवों ने कोरोना टेस्ट, अन्य भत्ते सहित व 50 लाख के बीमा कवर की रखी मांग | Panchayat secretaries demanded corona test, other allowances and insur | Patrika News

पंचायत सचिवों ने कोरोना टेस्ट, अन्य भत्ते सहित व 50 लाख के बीमा कवर की रखी मांग

locationराजनंदगांवPublished: May 31, 2020 06:18:05 am

Submitted by:

Nakul Sinha

पंचायत सचिवों ने एसडीएम सहित अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

 Panchayat secretaries demanded corona test, other allowances and insurance cover of 50 lakhs

पंचायत सचिवों ने एसडीएम सहित अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

राजनांदगांव / डोंगरगढ़. स्थानीय जनपद पंचायत में कार्यरत 102 पंचायत कर्मियों ने प्रदेश पंचायत कर्मी संघ के नेतृत्व में कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सेवार्थ ग्राम पंचायत सचिवों का कोरोना टेस्ट करने उन्हें अन्य भत्ते प्रदान करने सहित 50 लाख की बीमा कवर प्रदान किए जाने की मांग की है। संघ के ब्लॉक अध्यक्ष केदान सिन्हा, उपाध्यक्ष दिलीप वर्मा, निधि यादव, सचिव लोचन साहू के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बताया कि जिले सहित संपूर्ण प्रदेश में सचिवों को ग्राम पंचायत में नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
शिक्षकों को सौंपे कार्यो का कर रहे ईमानदारी से निर्वहन
अपने-अपने ग्राम पंचायत क्षेत्र में प्रवासी व्यक्तियों को क्वारेंटाइन सेंटर में भोजन, राशन, पेयजल, साफ-सफाई, देखरेख व प्रवासी व्यक्तियों के स्वास्थ्य परीक्षण कराने में सहयोग करने उन्हें अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने सहित बाहर से आने वाले व्यक्तियों की जानकारी एकत्रित कर उन्हें होम आइसोलेशन में रखने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का संपादन, ग्राम पंचायत क्षेत्र में करने जैसे मनरेगा का संचालन पंचायत क्षेत्र में भ्रमण कर नागरिकों को संक्रमण से बचाव के संबंध में घर-घर जाकर जानकारी देने, प्रदेश की बॉर्डर में लगे हुए पंचायतों व चेक पोस्ट में ड्यूटी करने सहित शासन प्रशासन द्वारा दिए गए कार्यों का संपादन, ग्राम पंचायत स्तर पर 24 घंटे एक कर अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं।
मंत्री सहित अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन
इसलिए पंचायत सचिवों ने पंचायत क्षेत्र में कार्यरत सभी लोगों का टेस्ट कराने उन्हें भत्ता व अन्य कर्मचारियों की भांति 50 लाख का बीमा कवर प्रदान करने का निवेदन शासन प्रशासन से किया है। पंचायत सचिवों ने प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री स्वास्थ्य मंत्री, जिलाधीश, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत को भी अपनी मांग संबंधी ज्ञापन सौंपा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो