scriptपत्नी की हत्या करके खुद फंदे पर झूला पंचायत सचिव, कमरे का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला दोनों का शव | Panchayat secretary commits suicide by killing wife in Rajnandgaon | Patrika News

पत्नी की हत्या करके खुद फंदे पर झूला पंचायत सचिव, कमरे का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला दोनों का शव

locationराजनंदगांवPublished: Nov 30, 2021 04:31:54 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

पत्नी की हत्या के बाद आत्महत्या करने वाले पंचायत सचिव की पहचान ग्राम सेंदरी निवासी अरुण चंद्रवंशी 40 वर्ष के रूप में की गई है। वे कोटनापानी पंचायत में सचिव के पद पर पदस्थ थे।

पत्नी की हत्या करके खुद फंदे पर झूला पंचायत सचिव, कमरे का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला दोनों का शव

पत्नी की हत्या करके खुद फंदे पर झूला पंचायत सचिव, कमरे का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला दोनों का शव

राजनांदगांव. जिले के डोंगरगढ़ में एक पंचायत सचिव ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। उसके फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया। दिल दहला देने वाली इस घटना का खुलासा मंगलवार सुबह हुआ जब परिजनों के आवाज देने के बाद भी दोनों कमरे से बाहर नहीं आए। बहुत देर बाद भी आहट नहीं मिलने पर जब परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो वहां दोनों की लाश मिली। फिलहाल घटना का कारण अज्ञात है। डोंगरगढ़ पुलिस ने घटना की सूचना के बाद दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना की जांच भी शुरु कर दी है। इस मामले में परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें
सनकी पति ने चरित्र शंका में पत्नी की हत्या की, एक दिन पहले ससुर छोड़कर गया था महिला को मायके

खाना खाकर सोए थे पति-पत्नी
पत्नी की हत्या के बाद आत्महत्या करने वाले पंचायत सचिव की पहचान ग्राम सेंदरी निवासी अरुण चंद्रवंशी 40 वर्ष के रूप में की गई है। वे कोटनापानी पंचायत में सचिव के पद पर पदस्थ थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सचिव सोमवार को पंचायत ड्यूटी करके रात को खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने के लिए चला गया था। सुबह जब काफी देर तक पंचायत सचिव के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने आवाज लगाई। काफी देर कोशिश के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ दिया।
पत्नी की हत्या करके खुद फंदे पर झूला पंचायत सचिव, कमरे का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला दोनों का शव
पत्नी की गला घोंटकर की हत्या
पुलिस ने बताया कि कमरे में पंचायत सचिव का शव रस्सी से पंखे से लटका हुआ था। उसकी पत्नी सूरज बाई चंद्रवंशी (36 वर्ष) का शव पलंग पर पड़ा था। कमरे में दोनों का शव देखकर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद घर के आस-पास लोगों की खासी भीड़ जुट गई। सचिव ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या की है। महिला के गले पर भी निशान मिले हैं। दंपती के दो बच्चे हैं। माता-पिता के आत्मघाती कदम के बाद दोनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। वहीं परिवार के लोग भी सदमे में है।

ट्रेंडिंग वीडियो