scriptपत्रिका स्वर्णिम भारत अभियान, स्कूली बच्चों ने प्लास्टिक को कहा न, ली स्वच्छता की शपथ | Patrika Golden India campaign, school children said no to plastic | Patrika News

पत्रिका स्वर्णिम भारत अभियान, स्कूली बच्चों ने प्लास्टिक को कहा न, ली स्वच्छता की शपथ

locationराजनंदगांवPublished: Feb 17, 2020 02:09:18 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

‘पत्रिकाÓ समूह के ‘स्वर्णिम भारतÓ अभियान के तहत शहर और देश को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए शहर वासियों ने सोमवार को शपथ ली। (Rajnandgaon News)

पत्रिका स्वर्णिम भारत अभियान, स्कूली बच्चों ने प्लास्टिक को कहा न, ली स्वच्छता की शपथ

पत्रिका स्वर्णिम भारत अभियान, स्कूली बच्चों ने प्लास्टिक को कहा न, ली स्वच्छता की शपथ

राजनांदगांव. ‘पत्रिकाÓ समूह के ‘स्वर्णिम भारतÓ अभियान के तहत शहर और देश को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए शहर वासियों ने सोमवार को शपथ ली। म्यूनिस्पल स्कूल मैदान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति के बाद स्वच्छता की शपथ ली। राजनांदगांव शहर के बड़े-छोटे व्यापारी वर्ग के लोगों ने प्लास्टिक के कैरीबैग का उपयोग नहीं करने का संकल्प लिया। साथ ही एक साल में कम से कम 70 घंटे अपने आस-पास की सफाई करने का भी शपथ लिया।
READ More: गृहमंत्री की मौजूदगी में पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान से जुड़ीं स्कूली छात्राएं, लिया स्वच्छता का शपथ ….

पत्रिका स्वर्णिम भारत अभियान, स्कूली बच्चों ने प्लास्टिक को कहा न, ली स्वच्छता की शपथ
गणतंत्र दिवस पर लिया सामूहिक संकल्प
गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय मुख्य समारोह के दौरान शपथ का कार्यक्रम हुआ था। रायपुर ग्रामीण के विधायक सत्यनारायण शर्मा, कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य, महापौर हेमा देशमुख, निगम अध्यक्ष हरिनारायण पप्पू धकेता, एडीएम ओंकार यदु सहित जिला व पुलिस प्रशासन के लोग मौजूद रहे। यहां मौजूद करीब 15 हजार की उपस्थिति ने अपनी-अपनी जगह में खड़े होकर शपथ लिया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो