scriptनक्सली क्षेत्र गातापार में देशभक्ति गीत-नृत्य स्पर्धा, 35 से अधिक टीमों ने लिया हिस्सा | Patriotic song-dance competition, more than 35 teams took part in Naxa | Patrika News

नक्सली क्षेत्र गातापार में देशभक्ति गीत-नृत्य स्पर्धा, 35 से अधिक टीमों ने लिया हिस्सा

locationराजनंदगांवPublished: Aug 08, 2018 12:48:03 pm

Submitted by:

Nakul Sinha

नक्सल हमले में शहीद पुलिस जवानों की पुण्यतिथि पर

system

शहीदो की स्मृति में… गातापार पुलिस द्वारा देशभक्ति गीत पर रिकार्डिंग डांस प्रतियागिता का आयोजन किया गया।

राजनांदगांव / खैरागढ़. साल भर पूर्व नक्सल हमले में शहीद हुए युगलकिशोर वर्मा एवं कृष साहू की प्रथम पुण्यतिथि पर गातापार जंगल पुलिस ने देशभक्ति गीत पर रिकार्डिंग डंास प्रतियोगिता का आयोजन कर दोनों शहीदों के परिजनो सहित अधिकारियों कर्मचारियो ने श्रद्धाजंलि दी।
अधिकारियों की उपस्थिति में बच्चों ने दिखाया जौहर
कार्यक्रम मे अंचल सहित खैरागढ़, छुईखदान के 35 स्कूल के छात्रों ने देशभक्ति रिकार्डिंग डॉस प्रतियोगिता में अपना जौहर दिखाया। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश धनेश्वरी सिदार, नक्सल एएसपी वाईपी सिंह, आईटीबीपी कमांडर दिनेश कु मार, पुष्पेन्द्र नायक, विधायक सरोजनी बंजारे, अब्दुल समीर, केसरीचंद साहू, रामेश्वर देशमुख, मुकेश यादव, संतराम सोनी, मनीष शर्मा, राजेश लकड़ा सहित शहीद के परिजन, सरपंच टामिन सिन्हा सहित छात्रगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में गांधी से आजाद तक की प्रस्तुति ने खूब बटोरी तालियां
देशभक्ति गीत सहित रिकार्डिंग डांस प्रतियोगिता में हर वर्ग के स्कूली छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में शमा बांधा। कार्यक्रम में पहुंची एडीजे धनेश्वरी सिदार ने देशभक्ति सहित अन्य जानकारी देते कहा कि पुलिस के सहयोग से अपराध सहित अपराधियों पर काबू पाया जा सकता है। प्राथमिक, माध्यमिक सहित हाई और हायर सेंकेडरी स्कूलों से आए छात्र-छात्राओ के समूह ने इस दौरान गांधी चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, सहित भारत की आजादी में शामिल हुए शहीदों की देशभक्ति को गीतो व डांस के माध्यम से प्रस्तुत किया।
दी गई श्रद्धांजलि
देश भक्ति गीत डांस की प्रस्तुति पूर्व कार्यक्रम के दौरान शहीद वर्मा एवं साहू के परिजनों की उपस्थिति में दोनो पुलिस जवानों को भावभीनी श्रद्धाजंलि देते उनकी शहादत को सलाम किया। इस दौरान परिजनों के आंखें भी छलक उठी। अधिकारियों की उपस्थिति में शहीद जवानों की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि के बाद देशभक्ति गीत, नृत्य की श्रृंखला दिनभर चलती रही जो देर रात कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश धनेश्वरी सिदार, नक्सल एएसपी वाईपी सिंह, आईटीबीपी कमांडर दिनेश कु मार, पुष्पेन्द्र नायक, विधायक सरोजनी बंजारे, अब्दुल समीर, केसरीचंद साहू, रामेश्वर देशमुख, मुकेश यादव, संतराम सोनी, मनीष शर्मा, राजेश लकड़ा सहित शहीद के परिजन, सरपंच टामिन सिन्हा सहित छात्रगण उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो