
कोरोना का खौफ से घरों में रह रहे नागरिक,कोरोना का खौफ से घरों में रह रहे नागरिक,कोरोना का खौफ से घरों में रह रहे नागरिक
राजनांदगांव / डोंगरगढ़. कोरोना वायरस से बचाव के लिए जनता कफ्र्यू के तीसरे दिन भी सुबह लोगों की आवश्यक सामग्री खरीदने के बाद नगर में सन्नाटा पसरा रहा। यहां सुबह 7 से 12 बजे तक कफ्र्यू में मिली छुट से लोग घरों से निकले और सड़क किनारे गोलबाजार, बुधवारीपारा, रेलवे चौक की दुकानों से ही सामान व सब्जी खरीदकर अपने घरों की ओर चल पड़े। यहां नगर की सभी किराना दुकाने खुली रही जहां लोगों की भीड़ देखने को मिली। दुकानदार भी वायरस से भयभीत होकर दुकान से दूरी पर ग्राहकों को रखे और उनकी मांग के अनुसार सामान को एकएक कर दे रहे थे। कोरोना के खौफ से अब नगर की जनता चौकन्नी हो गई है तथा नागरिक शासन-प्रशासन का सहयोग करते हुए अपने अपने घरों में रह रहे है। वहीं प्रशासन द्वारा कुछ लापरवाह नागरिकों द्वारा आदेशों की अवहेलना करने पर रेलवे चौक दूरदर्शन केंद्र के पास पुलिस ने हलका बल प्रयोग कर उन्हें अपने घरों की ओर रवाना किया।
राका में किया दवाईयों का छिड़काव
डोंगरगढ़. डोंगरगढ़. देश में करोना वायरस से फैले महामारी के बाद ग्रामीण अंचलों में युवा महामारी से बचने के लिए गांव की सफाई एवं दवाईयों का छिड़काव करने में लगे है। ग्राम राका में नवयुवक सेवा मंडल और रामायण समिति द्वारा क्षेत्र के जनपद सदस्य रवि अग्रवाल के मार्गदर्शन में गांव की गलियों में ब्लिचिंग पावडर एवं सेनेटाईजर का छिड़काव किया गया। इस दौरान समिति के जैनेन्द्र सिन्हा, प्रदीप कंवर, पंकज साहू, भरत पटेल, लोकेश, दुर्गेश सिन्हा, रोहित, जीतू, गयाराम यादव, कोमल सेन, चेतन यादव ने अपनी सहभागिता निभाई।
Published on:
24 Mar 2020 08:57 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
