script

कांस्टेबल और SPO ने की नाबालिग से छेडख़ानी, गुस्से में ग्रामीण पहुंचे थाने तो पुलिस ने उल्टा काउंटर केस की धमकी दे डाली

locationराजनंदगांवPublished: Feb 03, 2021 11:35:24 am

Submitted by:

Dakshi Sahu

राजनांदगांव जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सल्वर में एक आरक्षक व दो एसपीओ द्वारा नाबालिग युवती से छेडख़ानी का मामला सामने आया है।

कांस्टेबल और SPO ने की नाबालिग से छेडख़ानी, गुस्से में ग्रामीण पहुंचे थाने तो पुलिस ने उल्टा काउंटर केस की धमकी दे डाली

कांस्टेबल और SPO ने की नाबालिग से छेडख़ानी, गुस्से में ग्रामीण पहुंचे थाने तो पुलिस ने उल्टा काउंटर केस की धमकी दे डाली

राजनांदगांव. जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सल्वर में एक आरक्षक व दो एसपीओ द्वारा नाबालिग युवती से छेडख़ानी का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर आरक्षक व एसपीओ को ग्रामीणों द्वारा बंधक बनाकर पीटने की शिकायत भी सामने आई है। इसके बाद गांव के लोग बड़ी संख्या में मदनवाड़ा थाने पहुंचे लेकिन वहां पुलिस ने मानपुर में शिकायत दर्ज कराने की बात कहते हुए ग्रामीणों को लौटा दिया।
Read more: दुर्ग में पति ने की पत्नी की हत्या, आधी रात को कैंची घोपकर मारा, तड़पती रही मदद के लिए महिला ….

ग्रामीणों को दी काउंसटर केस दर्ज करने की धमकी
मदनवाड़ा के बाद ग्रामीण मानपुर थाने पहुंचे लेकिन पुलिस ने यहां भी किसी तरह का कोई मामला दर्ज नहीं किया। उल्टे ग्रामीणों को कहा गया कि आरक्षक व एसपीओ ड्यूटी पर थे। मामले में काउंटर केस दर्ज कराने की धमकी देते हुए ग्रामीणों को लौटा दिया गया। ग्रामीणों का आक्रोश कम नहीं हुआ।
पुलिस ने कुछ कहने से किया इनकार
ग्रामीणों का गुस्सा देखते हुए पुलिस ने गोंडवाना भवन में ग्रामीणों के साथ बैठक करते हुए आरक्षकों से माफी मंगवा कर मामले को रफादफा करवा दिया है। इस पूरे मामले में मानपुर पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है। इस तरह का कोई मामला नहीं होने की बात कही जा रही है। ग्रामीणों को सामाजिक कार्यक्रम की अनुमति लेने के लिए थाने पहुंचने की बात कही जा रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो