पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में लगामार पेट्रोलिंग से अवैध शराब पर लगा रोक
ग्रामीणों को अवैध धंधे से दूर रहने की दी जा रही समझाइस

राजनांदगांव / साल्हेवारा. साल्हेवारा थाना द्वारा लगातार इस क्षेत्र के गांवों में गश्त एवं पेट्रोलिंग हो रही है। इस कार्य में स्वयं थाना प्रभारी अपने पुलिस जवानों के साथ लगे हुए हैं। फालतू घुमने वाले एवं अवैध रूप से शराब की धंधा करने वालों के उपर नकेल कसे हुए हैं। जब से लाकडाउन लगा है तब से साल्हेवारा थाना में अवैध शराब बिक्री एवं बनाने का अभी तक एक भी प्रकरण दर्ज नही हुआ है। इससे पूर्व में मध्यप्रदेश से अवैध शराब लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने वालों के उपर बड़ी कार्रवाई हो चुकी है। चूंकि साल्हेवारा थाना मध्यप्रदेश के सीमा से सटे होने के साथ वनांचल बाहुल्य गांव भी हैं। कई जगहों पर मध्यप्रदेश से अवैध शराब के कई खेपे पकड़ाने की खबरें लगातार आ रही है।
लोगों को कर रहे हैं जागरूक
थाना प्रभारी व्यास नारायण चुरेंद्र ने बताया कि साल्हेवारा थाना मध्यप्रदेश के सीमा से सटे होने के कारण हमारे लिए बड़ी चुनौती है। हमारी टीम लगातार पेट्रोलिंग करते रहती हैं, हम लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण एवं अवैध शराब के धंधे को लेकर जागरूक कर रहे हैं। इस क्षेत्र के कुछ गांव बैगा बाहुल्य है, जिनमें प्रमुख गांव ढोलपिट्टा, दल्ली, परसाही, लालपुर, सरईपतेरा, छुईहा, बांसभीरा, बांधाटोला एवं बंजारपुर है। इन गांवों से लॉकडाउन के शुरूआत में शिकायत आया था और हम उनके गांव में जाकर समझा रहे हैं कि अवैध शराब बेचने एवं बनाने से आप लोगों को सजा हो सकती है। इससे आपके परिवार बिखर सकते हैं, कुछ गरीब बैगा परिवारों ने जीवकोपार्जन का रोना रोए, उन्हें समाजसेवकों की मदद से बीच बीच में उनके गांव, घर जाकर अन्न सामग्री का वितरण करते रहते हैं। अवैध शराब के रोकथाम को लेकर गांवों के महिला समूह भी सहभागिता निभा रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Rajnandgaon News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज