PM fasal Bima yojana : 24 घंटे में नहीं खुला पोर्टल तो किसान पड़ जाएंगे बड़ी समस्या में, कैसे मिलेगी प्रीमियम की राशि ?
राजनंदगांवPublished: Jul 30, 2023 05:57:00 pm
PM fasal Bima yojana : खरीफ सीजन के लिए फसलों का बीमा कराने 31 जुलाई को अंतिम तिथि घोषित की गई है।


,portal not open in 24 hours, farmers in big trouble.
PM fasal Bima yojana : राजनांदगांव . खरीफ सीजन के लिए फसलों का बीमा कराने 31 जुलाई को अंतिम तिथि घोषित की गई है। बीमा के अंतिम तिथि की अधिसूचना 25 जुलाई को जारी की गई।