scriptगले में तख्ती लटकाकर, पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम के विरोध में किया प्रदर्शन … | Protesting against the rising price of petrol and diesel, by hanging | Patrika News

गले में तख्ती लटकाकर, पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम के विरोध में किया प्रदर्शन …

locationराजनंदगांवPublished: Jul 04, 2020 07:21:46 am

Submitted by:

Nitin Dongre

बघेरा में भी हुआ जबर्दस्त प्रदर्शन

Protesting against the rising price of petrol and diesel, by hanging the neck

गले में तख्ती लटकाकर, पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम के विरोध में किया प्रदर्शन …

ठेलकाडीह. कोरोनाकाल में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों ने आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। शुक्रवार को ठेलकाडीह में कांग्रेसियों ने पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्वि के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। कांग्रेसियों ने ठेलकाडीह के मुख्य चौक से लेकर बस स्टैंड सहित अन्य जगहों पर ठेला में दोपहिया वाहन रखकर बढ़ते पेट्रोल-डीजल के विरोध में प्रदर्शन किया। इसका उदाहरण देते हुए गले में तख्तियां लेकर नारा लगाते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्षन किया गया।
इस दौरान डोगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल, पूर्व मंत्री धनेश पाटिला, जिला अध्यक्ष पदम कोठारी, जिला पंचायत सदस्य हर्षिता स्वामी बघेल, मुढ़ीपार ब्लॉक अध्यक्ष कोमल साहू, घुमका ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गेष द्विवेदी, अजय मारकंडे, पंकज बाधव, सरपंच महरूमकला बरखा पारख, ब्लॉक महामंत्री प्रवीण पारख, अनिल मेश्राम, ओमप्रकाश साहू, रजभान, कमलेश राजपूत, अजित, भारत टंडन, अश्वनी टंडन, श्रवण, विक्की, रिंकु, देवेश सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
किसानों पर बढ़ रहा बोझ

डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम को लेकर कहा कि वर्तमान समय में खेती किसानी का कार्य चल रहा, जिसमें कृषि वाहनों को प्रयोग अधिक होता है। पेट्रोल-डीजल के दाम बढऩे से कृषि उत्पादन लागत लगभग दोगुनी हो चली है। जिसका सीधा असर किसानों की आर्थिक स्थिति पर पड़ रहा है। एक ओर केंद्र में बैठी भाजपा सरकार किसान हितैषी होने का ढोंग करती है, और दूसरी तरफ पेट्रोल-डीजल के दामों में बेहतासा वृद्वि कर किसानों की कमर तोड़ रही है।
बिगड़ रहा घर का बजट

जिला पंचायत सदस्य हर्षिता स्वामी बघेल ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के नित रोज बढ़ रहे दाम से आम घरों का बजट बिगड़ रही है। सब्जी खाद्य सामाग्री किराना से लेकर दैनिक आवश्यकता की प्रत्येक वस्तु के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। इसका सीधा असर घर के बजट पर पड़ रही है। नौकरी पेशा भी परेशान है। महरूमकला सरपंच बरखा प्रवीण पारख ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान मालवाहन वाहनों के पहिए जाम रहने के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहे ट्रंासपोर्टरों पर डीजल के दामों के वृद्वि कि दोहरी मार से कारोबारियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
बघेरा में भी प्रदर्शन

घुमका ब्लॉक के ग्राम बघेरा में भी पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर प्रदर्शन किया गया। कांग्रेसियों ने तख्ती लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारा करते हुए प्रदर्शन किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो