इस मौसम में भी राजनांदगांव में खुले रहेंगे पुष्पवाटिका व चौपाटी, इस वजह से आय भी बढ़ी
इस संबंध में महापौर हेमा देशमुख ने निर्देशित किया था कि बारिश के दिनों में उद्यान में काम करने वाले कर्मचारियों को परेशानी न हो इसके लिए उन्हें रैनकोट देना चाहिए।
राजनंदगांव
Published: July 08, 2022 08:54:03 pm
निगम सीमा क्षेत्र के उद्यानों का वर्षा ऋतु में सुचारू संचालन के लिए वहां कार्यरत कर्मचारियों को नगर निगम द्वारा रैनकोट वितरण किया गया। उल्लेखनीय है कि नागरिकों के मनोरंजन के लिय नगर निगम द्वारा पुष्पवाटिका चौपाटी, आनंद वाटिका, नेहरू उद्यान सहित मोतीपुर, बजरंगपुर नवागांव, जनता कालोनी के अलावा जीई रोड व अन्य क्षेत्रों में उद्यान का निर्माण किया गया है, जिसके देख रेख एवं सुचारू संचालन के लिए कर्मचारी काम करते हैं। बारिश में जिनकी सुविधा के लिए महापौर के निर्देश पर आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने रैनकोट मुहैया कराया, जिसका उद्यान प्रभारी अधिकारी व सहायक अभियंता संदीप तिवारी द्वारा वितरण किया गया।
नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुष्पवाटिका एवं चौपाटी को विगत 5 माह से दोपहर 12 बजे से रात्रि 8 बजे तक खोला जा रहा है, जिसका अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है और नागरिक बड़ी संख्या में प्रति दिन चौपाटी पहुंचकर आनंद ले रहे हंै। उद्यान प्रभारी अधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि पुष्पवाटिका एवं चौपाटी में मरम्मत कार्य किया गया है, जिसके तहत विद्युत व्यवस्था दुरूस्तकर, फौव्हारे, झरना को दुरूस्त कर आकर्षक बनाया गया है। इसके अलावा टय ट्रेन, बोट, झुले आदि का मरम्मत किया गया है और उसे मूर्त रूप देकर संचालन किया जा रहा है। जिसका बड़े-बूढ़े, बच्चे सभी लुप्त उठा रहे हैं।
मिल रहा अच्छा प्रतिसाद
उल्लेखनीय है कि कोरोना काल के बाद वे ऐसे उद्यानों में आकर अपना स्वास्थ्य ठीककर शरीर की क्षमता बढ़ा रहे हैं। पुष्पवाटिका चौपाटी प्रभारी पवन कुर्रे ने बताया कि मार्च 2022 से जून 2022 तक बड़ी संख्या में लोगों ने पुष्वाटिका चौपाटी में लुप्त उठाए, जिससे निगम को 6 लाख से अधिक की आय प्राप्त हुई, जिसमें मार्च में 1 लाख 30 हजार, अपै्रल में 1 लाख 29 हजार, मई में 2 लाख 21 हजार तथा जून में 2 लाख 7 हजार रुपए की प्रवेश सहित नौका विहार व ट्वॉय ट्रेन से आय प्राप्त हुई। आयुक्त द्वारा बोट की संख्या बढ़ाने और अन्य मनोरंज सुविधा उपलब्ध कराने निर्देश दिए गए हैं, ताकि नागरिकों के मनोरंजन में इजाफा हो सके।

पुष्पवाटिका चौपाटी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
