अचानक बदला मौसम, बारिश के साथ ओले भी पड़े, स्वास्थ्य पर पड़ेगा विपरीत असर ...
बिजली उपकरणों में खराबी आई और आपूर्ति बाधित रही

राजनांदगांव. पाकिस्तान में स्थित पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिम राजस्थान में निम्न दाब व हवा में चक्रवाती घेरा बनने के कारण मौसम में अचानक बदलाव आया है। इसके असर से शुक्रवार को शहर सहित आसपास के गांवों में करीब 10-15 मिनट अच्छी बारिश हुई। कहीं-कहीं ओले भी पड़े। इसका असर आने वाले तीन दिनों तक रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने हल्की वर्षा व गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है।
बेमौसम हुई बारिश के कारण शुक्रवार को दिन का तापमान कम रहा। वहीं बदली की वजह से रात का तापमान बढऩे की संभावना है। इसका असर स्वास्थ्य पर पड़ेगा। लोगों वायरल व सर्दी-जुकाम होने की संभावना बढ़ेगी। बदन दर्द और हरारत जैसा लगेगा। इससे बचने के लिए नियमित खान-पान गर्म पानी का सेवन और नियमित व्यायाम या योगा का सहारा लिया जा सकता है।
बिजली उपकरणों में खराबी आई और आपूर्ति बाधित रही
हवा-तूफान के साथ अचानक हुई बारिश के कारण कुछ जगहों पर बिजली उपकरणों में खराबी आई और आपूर्ति बाधित रही। इस बीच उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ा। कहीं कोई बड़ी गंभीर समस्या नहीं रही, इसलिए जल्द ही बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गई।
अब पाइए अपने शहर ( Rajnandgaon News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज