scriptराजनांदगांव: वर्किंग डे में अनुपस्थित रहने वाले चार अधिकारी, कर्मचारी को आयुक्त ने थमाया नोटिस, प्रोग्रामर का वेतन रोका | Rajnandgaon commissioner issued notice to four officers | Patrika News

राजनांदगांव: वर्किंग डे में अनुपस्थित रहने वाले चार अधिकारी, कर्मचारी को आयुक्त ने थमाया नोटिस, प्रोग्रामर का वेतन रोका

locationराजनंदगांवPublished: Aug 30, 2020 11:56:51 am

Submitted by:

Dakshi Sahu

निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक ने बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। (Rajnandgaon municipal corporation)

राजनांदगांव: वर्किंग डे में अनुपस्थित रहने वाले चार अधिकारी, कर्मचारी को आयुक्त ने थमाया नोटिस, प्रोग्रामर का वेतन रोका

राजनांदगांव: वर्किंग डे में अनुपस्थित रहने वाले चार अधिकारी, कर्मचारी को आयुक्त ने थमाया नोटिस, प्रोग्रामर का वेतन रोका

राजनांदगांव. निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक ने बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने बताया कि लेखा अधिकारी यूएस वर्मा, प्रोग्रामर पंकज चंद्रवंशी, लेखापाल शैलेश पाण्डे एवं सहायक ग्रेड-2 शानू कोठारी अपने कार्य से अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थिति के संबंध में उनके द्वारा किसी प्रकार की पूर्व में सूचना नहीं दी गयी थी।
नोटिस भेजकर मांगा स्पष्टीकरण
आयुक्त कौशिक ने बताया कि कार्य प्रणाली अति आवश्यक सेवा के अंतर्गत आता है, वर्तमान में विधानसभा सत्र एवं कोविड-19 जैसे महामारी के चलते कार्यालय एवं मुख्यालय में उपस्थित रहने निर्देश जारी किया गया है। इस संबंध में उनके द्वारा उपरोक्त चारों अधिकारियों व कर्मचारियों को अपना समाधान कारण स्पष्टीकरण 24 घण्टे के भीतर समक्ष में प्रस्तुत करने नोटिस जारी किया गया।
प्रोग्रामर का वेतन रोका
आयुक्त कौशिक द्वारा प्रोग्रामर पंकज चंद्रवंशी को अगस्त माह में लगातार बिना पूर्व अनुमति के अनुपस्थित रहने एवं मुख्यालय से बाहर रहने के कारण अगस्त माह का वेतन रोकने की कार्रवाई करने के निर्देश संबंधितों को दिए हैं। कोविड संक्रमण के बीच पहली बार आयुक्त ने लापरवाह कर्मचारियों और अधिकारियों के प्रति सख्त रूख अख्तियार किया है। जिसके बाद निगम ऑफिस में यह चर्चा का विषय बन गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो