scriptकांग्रेसी नेता की शिकायत के बाद आबकारी आयुक्त का ट्रांसफर, मंत्री को पत्र लिखकर चौक-चौराहों पर शराब बेचने पर जताई आपत्ति | Rajnandgaon Excise Commissioner Transfer | Patrika News

कांग्रेसी नेता की शिकायत के बाद आबकारी आयुक्त का ट्रांसफर, मंत्री को पत्र लिखकर चौक-चौराहों पर शराब बेचने पर जताई आपत्ति

locationराजनंदगांवPublished: May 31, 2021 12:44:53 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

Rajnandgaon Excise Commissioner Transfer: ऑनलाइन और होम डिलिवरी के नाम पर चौक चौराहों में दुकान सजाकर शराब बेचने के मामले में राज्य सरकार ने सहायक आबकारी आयुक्त का तबादला कर दिया है। इ

कांग्रेसी नेता की शिकायत के बाद आबकारी आयुक्त का ट्रांसफर, मंत्री को पत्र लिखकर चौक-चौराहों पर शराब बेचने पर जताई आपत्ति

कांग्रेसी नेता की शिकायत के बाद आबकारी आयुक्त का ट्रांसफर, मंत्री को पत्र लिखकर चौक-चौराहों पर शराब बेचने पर जताई आपत्ति

राजनांदगांव. ऑनलाइन और होम डिलिवरी (liquor home delivery in Chhattisgarh) के नाम पर चौक चौराहों में दुकान सजाकर शराब बेचने के मामले में राज्य सरकार ने सहायक आबकारी आयुक्त का तबादला कर दिया है। इस मामले में विभाग ने प्लेसमेंट कंपनी के कर्मचारियों को बर्खास्त कर पल्ला झाडऩे की कोशिश की थी लेकिन कांग्रेस नेता की शिकायत के बाद अब अधिकारी का बस्तर तबादला किया गया है।
आयुक्त कर दिया तबादला
जिले में आबकारी विभाग की कथित शह पर सरेराह शराब बेचने के मामले में अफसरों की कार्यप्रणाली को लेकर कांग्रेस के एक नेता की शिकायत पर राज्य सरकार ने सहायक आबकारी आयुक्त का बस्तर तबादला कर दिया है। प्रदेश महासचिव शाहिद भाई ने आबकारी मंत्री कवासी लखमा को पत्र लिखकर आबकारी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही से जुड़े तथ्यों की जानकारी देते शिकायत की थी।
पत्र लिखकर जताई थी आपत्ति
पिछले कुछ दिनों से राजनांदगांव जिले में आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर न सिर्फ सत्तारूढ़ कांग्रेस, बल्कि विपक्षी भाजपा नेताओं ने भी इसे मुद्दा बनाकर सरकार पर हमला बोला था। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शाहिद भाई ने विभाग द्वारा शहर के आम्बेडकर चौक में शराब बेचने के मामले को लेकर मंत्री से पत्र के जरिए कड़ी आपत्ति की थी। उन्होंने पत्र में लिखा था कि आबकारी विभाग के रवैये से एक शर्मनाक स्थिति बन गई है।
नियम शर्तों का पालन नहीं कर रहे अफसर
बताया जा रहा है कि मंत्री को लिखे शिकायत में यह भी कहा गया कि शराब बिक्री के लिए अफसर नियम-शर्तों की परवाह नहीं कर रहे हैं। ऐसे में जनता सत्तारूढ़ दल के प्रमुखों से सवाल-जवाब कर रही है। इधर 17 मई को लिखे पत्र पर कार्रवाई करते मंत्री लखमा ने आबकारी विभाग के जिला सहायक आयुक्त लक्ष्मीकांत गायकवाड़ को सीधे बस्तर स्थानांतरित कर दिया है।
काउंटर से मुहैय्या कराया शराब
लॉकडाउन के दौरान अफसरों ने भर्राशाही मचाते हुए ऑनलाइन शराब डिलीवरी के फरमान का न सिर्फ माखौल उड़ाया, बल्कि ऑनलाइन सर्विस की फीस लेकर लोगों को काउंटर से शराब मुहैया कराया। वहीं चौक-चौराहों में मजमा लगाकर महकमे ने खुलकर शराब बांटे। स्थानीय आबकारी अधिकारी पूरे मामले प्लेसमेंट एजेंसी के कर्मियों को दोषी ठहराकर पल्ला झाडऩे की कोशिश में लगे रहे। इस मामले में कलेक्टर ने भी नाराजगी जताते हुए जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई की बात की थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो