राजनंदगांव

जिंदगी देने वाले डॉक्टर ने किया ऐसा ऑपरेशन कि युवक बन गया अपाहिज, लाखों रुपए देकर जेब हो गया खाली

सड़क दुर्घटना में घायल हुए 35 वर्षीय नंदई निवासी देवानंद सोनकर का एक निजी अस्पताल में गलत ढंग से इलाज करने का मामला सामने आया है।

राजनंदगांवFeb 03, 2019 / 01:27 pm

Dakshi Sahu

जिंदगी देने वाले डॉक्टर ने किया ऐसा ऑपरेशन कि युवक बन गया अपाहिज, लाखों रुपए देकर जेब हो गया खाली

राजनांदगांव. सड़क दुर्घटना में घायल हुए 35 वर्षीय नंदई निवासी देवानंद सोनकर का एक निजी अस्पताल में गलत ढंग से इलाज करने का मामला सामने आया है। हादसे में युवक का बायां पैर व हाथ टूट गया था, जिसका मनकी स्थित जीवन रेखा अस्पताल में ऑपरेशन किया गया।
गलत ढंग से ऑपरेशन होने के कारण कुछ दिन बाद युवक के पैर का रॉड बाहर आ गया। हाथ का ऑपरेशन भी सही नहीं होने के कारण हड्डी जुड़ नहीं पाई और अंदर लगाए गए स्क्रू बाहर आ गए हैं। अब युवक मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अपना इलाज करा रहा है। यहां डॉक्टर उनका दोबारा ऑपरेशन करने की तैयारी में हैं।
पीडि़त देवानंद ने बताया कि एक साल पहले वह अपनी पत्नी के साथ ससुराल जा रहा था, तभी दुर्ग पुलगांव के पास उनका एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में उसका बायां पैर व हाथ टूट गया। उन्हें दुर्ग के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, वहां उन्हें रेफर कर दिया गया।
परिजन उसे राजनांदगांव लेकर आ रहे थे, तभी मनकी स्थित जीवन रेखा अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उक्त युवक को कुछ दिन रखने के बाद ऑपरेशन किया गया। इस ऑपरेशन में करीब ढाई लाख रुपए का खर्च आया। २२ दिन रखने के बाद युवक को छुट्टी दे दी गई, लेकिन कुछ दिन बाद उसके पैर में लगाया स्टील का रॉड बाहर आ गया है।
पीडि़त युवक ने बताया कि रॉड पैर से रॉड बाहर आने और हाथ की हड्डी भी ठीक से नहीं जुडऩे पर वह फिर मनकी स्थित अस्पताल पहुंचा। वहां अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि फिर से ऑपरेशन करना पड़ेगा। बैड व डॉक्टर सेवा का चार्ज नहीं लगेगा, लेकिन ऑपरेशन का शुल्क देना पड़ेगा। सब्जी का धंधा कर जीवन यापन करने वाले युवक के पास अब पैसे नहीं थे, तो वह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज करने पहुंचा है।
डॉक्टर की शिकायत जिला प्रशासन से करते हुए आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश डुलानी ने बताया कि युवक के पैर में लगाया गया स्टील का रॉड बाहर आ गया है। हाथ का स्क्रू भी बाहर आ गया है। पैर की हड्डी टेढ़ी जुड़ी हुई है। हाथ की हड्डी जुड़ी ही नहीं है। फिलहाल उसका कुछ टेस्ट कराया जा रहा है। पुन: ऑपरेशन कर प्रयास किया जाएगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.