script20 बीघा बीड़े में लगी आग, 2 घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड | fire brigade arrived after 2 hours to extinguish the fire | Patrika News
राजनंदगांव

20 बीघा बीड़े में लगी आग, 2 घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड

राजसमंद जिले के आमेट कस्बे के समीप ग्राम चतरपुरा में सोमवार दोपहर को करीब 20 बीघा बीड़े में भयंकर आग लग गई। आग से बीड़े में घास पेड़-पौधे जलकर खाक हो गए ।

राजनंदगांवFeb 22, 2016 / 04:44 pm

madhulika singh

राजसमंद जिले के आमेट कस्बे के समीप ग्राम चतरपुरा में सोमवार दोपहर को करीब 20 बीघा बीड़े में भयंकर आग लग गई। आग से बीड़े में घास पेड़-पौधे जलकर खाक हो गए ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आमेट निवासी भंवर सिंह चुण्डावत के बीड़े में आग लगने की सूचना ग्रामवासियों को मिली तो संख्या में ग्राम वासी आग बुझााने पहुंचे ।

आमेट में फायर ब्रिग्रेड नहीं होने से राजसमंद एवं देवगढ़ से फायर ब्रिग्रेड को बुलवाना पड़ा ।

करीब 2 घण्टे बाद फायर ब्रिग्रेड पहुंची लेकिन तब तक 20 बीघा में आग फैल चुकी थी और सब कुछ जलकर खाक हो गया था । सूचना मिलने पर पुलिस एवं नगर पालिका के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे ।

भंवर सिंह ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है । उन्होंने बताया कि आग चारों दिशाओं मे लगाई गई थी और ये किसी ने साजिश के तौर पर ही लगाई थी।

Home / Rajnandgaon / 20 बीघा बीड़े में लगी आग, 2 घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो